बड़े बुजुर्ग की उंगलियों में कोई ताकत तो न थी, जब झुका सिर मेरा तो कांपते हाथों ने जमाने भर की दौलत दे दी
बड़े बुजुर्ग की उंगलियों में कोई ताकत तो न थी,
जब झुका सिर मेरा तो कांपते हाथों ने जमाने भर की दौलत दे दी
मैनपुरी। महिला थाना प्रभारी की सराहनीय पहल, सर्दी में बिना जूते चप्पलों के घूमता देख महिला थाना प्रभारी एकता सिंह का पसीजा दिल, बुजुर्ग अम्मा के लिए अपने पैसों से जूती खरीदकर उन्हें अपने हाथों से पहनाये जूते,
बुजुर्ग अम्मा ने सिर पर रखकर ज़िन्दगी भर खुश रहने की दुआएं दे दी||