बिहार

प्रेमिका को मिलने के लिए रात को पूरे गांव की बिजली काट देता था ये इलेक्ट्रिशियन, फिर क्या हुआ जानिए खबर में,,

बिहार-: आपको यह जानकार आश्चर्य होगा और हंसी भी आयेगी कि एक प्रेमी रात में अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए पूरे गांव में महिनों से बिजली कटौती कर रहा था। जब उनकी रासलीला पूरी हो जाती थी, तब वह विद्युत आपूर्ति बहाल करता था। मामला बिहार के पूर्णिया जिले हैं जहां कृत्यानंद नगर थाना के गणेशपुर पंचायत के डहेरिया आदिवासी टोला में सुरेंद्र राय नामक इलेक्ट्रीशियन अपनी गर्लफ्रेंड को अंधेरे में मिलने के लिए पूरे गाँव की बिजली ही काट देता था। बार बार बिजली कटौती से परेशान गाँव वालों को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने एक दिन बिजली काट कर अपनी प्रेमिका के साथ रंगरेलियां मनाने गये इलेक्ट्रीशियन को आपत्तिजनक हालत में पकड़ कर जमकर धुनाई कर डाली। प्रेमिका के प्यार में पागल होकर कई महिनों से रात के समय गाँव में विद्युत कटौती करने वाले इलेक्ट्रीशन को प्रेमिका के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ने बाद गांव वालों ने दोनों की पिटाई ही नहीं की बल्कि बाल मुडवा कर व जूते चप्पल की माला पहनाकर गांव में भी घुमाया। ग्रामीण यहीं नहीं रुके उन्होंने अगले दिन दोनों की शादी भी करवा दी और दुल्हन को ऑटो पर बैठा कर इलेक्ट्रीशियन सुरेंद्र राय के घर पर भेज दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, परोरा निवासी इलेक्ट्रीशियन सुरेंद्र राय का 5 वर्षों से आदिवासी लड़की से अवैध संबंध था। इलेक्ट्रीशियन जब भी अपने प्रेमिका से मिलने जाता था तो 3 घंटे के लिए गांव की बिजली काट देता था। इस दौरान दोनों अंधेरे में छिपकर रंगरेलियां मनाते थे। अक्सर गांव की बिजली काटने से ग्रामीण काफी परेशान थे। इसीलिए उन्होंने इलेक्ट्रीशियन को सबक सिखाने और गाँव को बिजली कटौती से बचाने के लिए यह कदम उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *