दुःखद घटना :: बदरीनाथ हाईवे बल्दोडा के पास बाघ ने घात लगाकर युवक को बनाया निवाला।
जोशीमठ:- पहाड़ो पर जीवन कितना कठिन है ये बानगी देखने को मिल रहा है। हर तरह से आज कठिन जीवन शैली है पहाड़ो पर । आज आधुनिक तकनीकी संसाधनों से जबकि जीवन सरल बनता जा रहा है। लेकिन पहाड़ो पर कभी दैवीय आपदा, रोड दुर्घटना, जँगली जनवरो का खतरा इन सबसे दो चार होना रोज़मर्रा का काम हो गया है।
आज बाघ,सुवर तेंदुआ, गुलदार, भालू, बंदर इन्होंने जिन दूभर कर रखा है। वही गुलदार व तेंदुवा की बढ़ती आबादी आने वाले वक्त के लिए खतरे की घण्टी साबीत होने वाली है। हम लोग हर उस जावर को बाघ समझ लेते है जो बाघ से मिलता जुलता दिखता है। जबकि बाघ इंसानों पर जल्दी हमला नही करता है।
इस समय जो हमलावर जानवर है उसमें गुलदार व तेन्दुवा ही जिम्मेदार है। क्योंकि ये बिल्लियों की तरह बच्चे पैदा करते है। और उस हिसाब से इनकी पैदावार बढ़ती ही जा रही है । सरकार को चाहिये इन पर कंट्रोल किया जाए। नही तो आने वाले वक्त खतरनाक हो सकते है।
बदरीनाथ हाईवे पर बल्दोडा के समीप बाघ ने बनाया एक युवक को बनाया अपना निवाला। सुबह लोगों ने देखा सड़क किनारे क्षत विक्षत शव।मृतक का नाम नैनबागी पुत्र कालाबागी ग्राम बलचौर
जिला,पैलाली,नेपाल,उम्र 37 वर्ष एन०एच० की बदरीनाथ हाईवे सड़क निर्माण में कार्यरत मजदूर बताया जा रहा है। शौच के लिए बाहर सड़क पर निकला था उक्त व्यक्ति की घात लगाये बाघ ने दबोच लिया और घसीटते हुए सड़क से उठा ले गया।
इधर हाथी पहाड़ पर रोजाना घास चारा पत्तीलेने जाने वाली स्थानीय गाँव की महिलाएं इस घटना के बाद सहम गई है। तो हाईवे पर कार्यरत मजदूर भी अब इस नर भक्षी बाघ से काफी डरे हुए है।घटना की सूचना मिलते ही जोशीमठ पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही कर रही है। वही वन विभाग को भी सूचना दे दी गई है।