Uttarakhand Newsदेहरादून

आज देहरादून में “राहुल भैजी आला” , आज रैली के जरिए कांग्रेस अपने चुनाव अभियान का करेगी दमदार आगाज ,,,

Dehradun:- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कांग्रेस भवन में मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा कि 1971 में 16 दिसंबर के दिन ही भारत ने पाकिस्तान पर एतिहासिक जीत दर्ज कर दुनिया का नक्शा बदल दिया था। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के राजनैतिक नेतृत्व में मिली जीत के रणबांकुरे रहे सैनिकों की वीरता और शहादत को याद करने के लिए राहुल गांधी खास तौर पर सैन्य भूमि उत्तराखंड आ रहे हैं। इस युद्ध में उत्तराखंड के भी कई वीर सैनिकों ने अपनी शहादत दी थी।

उन्होंने बताया कि राहुल गांधी इस दौरान शहीद सैनिकों के परिजनों और युद्ध में शामिल हुए सैनिकों को मंच से सम्मानित करेंगे। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी ठीक एक बजे परेड ग्राउंड पहुंचेंगे और तीन बजे तक रैली में शामिल करेंगे। इस दौरान वो देश और प्रदेश से जुड़े अन्य मुद्दों पर भी अपनी बात रखेंगे। नेता विपक्ष प्रीतम सिंह ने दावा किया कि रैली में पचास हजार से अधिक की भीड़ उपस्थित रहेगी। रैली के लिए कांग्रेस प्रदेश में बदलाव का संदेश देगी।

उत्तराखंड विजय सम्मान रैली के लिए आज गुरुवार को देहरादून पहुंच रहे राहुल गांधी के लिए कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर राहुल भैजी आला (राहुल भाईसाहब आएंगे) का नारा दिया है। रैली के जरिए कांग्रेस अपने चुनाव अभियान का दमदार आगाज करने की तैयारी कर रही है। विजय सम्मान रैली पार्टी ने 1971 में पाकिस्तान पर मिली शानदार जीत के पचास वर्ष पूरे होने के अवसर पर रखी है।

रैली के प्रचार में पार्टी ने तत्कालीन सेना प्रमुख सैम मॉनेक शॉ और निवर्तमान सीडीएस स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत की तस्वीरों को प्रमुखता से जगह दी है। बांग्लादेश युद्ध में भाग लेने वाले सैनिकों ओर शहीदों के परिजनों के लिए रैली में अलग से मंच बनाया गया है, इनकी संख्या 248 है। प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सीडीएस जनरल रावत को श्रद्धांजलि देने के साथ होगी।
इसके बाद राहुल गांधी मंच पर ही युद्ध में शामिल रहे करीब सौ पूर्व सैनिकों को सम्मानित करेंगे। शेष पूर्व सैनिकों को राज्य के नेता सम्मानित करेंगे। खास बात यह है कि चुनाव प्रचार की आगाज रैली होने के बावजूद पार्टी इसे बांग्लादेश युद्ध में मिली ऐतिहासिक जीत के जश्न के तौर पर ही पेश कर रही है। ऐसा कर पार्टी सैन्य मतदाताओं के लिए विशेष संकेत दे रहे रही है।

पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव बल्लभ ने कहा कि देश को आजादी दिलाने और एकता अखंडता बरकरार रखने में कांग्रेस और नेहरू गांधी परिवार की अहम भूमिका रही है, इसके मुकाबे भाजपा वालों ने आजादी के लिए नाखून बराबर भी बलिदान नहीं दिया। इसलिए राहुल गांधी इस गौरवशाली जीत को याद करने के लिए सैन्य भूमि के बीच आ रहे हैं। नेता विपक्ष प्रीतम सिंह के मुताबिक राहुल गांधी प्रदेश और केंद्र सरकार की नाकामियों के खिलाफ भी प्रदेश की जनता को नया रास्ता दिखाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *