*पर्यटन मंत्री महाराज ने दी राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं*
देहरादून। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, धर्मस्व, संस्कृति एवं जलागम मंत्री श्री सतपाल महाराज ने राज्य के सभी निवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं
उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि मेरी कामना है कि यह प्रदेश प्रगति के पथ पर निरंतर नए कीर्तिमान स्थापित करे।’
श्री महाराज ने कहा कि इस मौके पर हम ऐसी कार्य संस्कृति विकसित करने का प्रण लें, जो सुदूर क्षेत्र में अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक विकास पहुंचाने में मददगार साबित हो।
राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर मैं उत्तराखंड के शहीद राज्य आंदोलनकारियों को भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
एक बार पुनः राज्य स्थापना दिवस 9 नवंबर की समस्त प्रदेशवासियों को मेरी ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाएं।