ऋषिकेश यहाँ खंबे से टकराकर बाइक सवार की हुई दुःखद मौत, अन्य साथी गम्भीर रूप से घायल
ऋषिकेश/यमकेश्वर। लक्ष्मण झूला मार्ग पर चंद्रभागा पुल के निकट एक खंबे से टकराकर एक बाइक सवार की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया ।
मृतक के भाई के अनुसार धरम वीर उम्र 24 वर्ष पुत्र दीपक उर्फ शान्ति निवासी ग्राम दुबडा यमकेश्वर ब्लॉक पौड़ी गढ़वाल चौकी तपोवन स्थित जायका होटल में पिछले 1 महीने से हेड कुक का कार्य कर रहा था, जो कि अपने साथी अमित के साथ बाइक पर सवार होकर ऋषिकेश की और सुबह 4:15 बजे आ रहे थे कि चंद्रभागा पुल के निकट चंद्रेश्वर मेडिकल हॉल के सामने बिजली के खंभे से टकराकर घायल हो गए जिन्हें आपातकालीन सेवा 108 द्वारा राजकीय चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने धर्मवीर को मृत घोषित कर दिया और उसके साथी अमित की हालत गंभीर होने के कारण उसे हायर सेंटर के लिए कर दिया गया है। पुलिस ने मृतक धर्मवीर के शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।