राष्ट्र की आन बान शान है तिरंगा , डॉ पण्ड्या
शांतिकुंज ने निकाली जनजागरण तिरंगा रैली, भाइयों के साथ बहिनों ने भी की भागीदारी
राष्ट्रीय भावना के साथ भविष्य की और सचेत किया शांतिकुंज के कार्य कर्ताओं ने।
हरिद्वार ११ अगस्त।
इस समय पूरा भारतवर्ष आजादी के अमृत महोत्सव मना रहा है। ऐसे पल में प्रत्येक भारतीय के मन में उत्साह उमड़ रहा है और वे रैली एवं विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को राष्ट्र भक्ति की और जागरुक कर रहे हैं, खुशियाँ बाँट रहे हंै।
शांतिकुंज परिवार भी इस अनूठे कार्यक्रम में भाग लेते हुए तिरंगा बाइक रैली के साथ पर्यावरण जनजागरण रैली निकाली।
रैली को शांतिकुंज के व्यवस्थापक श्री महेन्द्र शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल वाहनों में पर्यावरण संरक्षण को लेकर भव्य एवं जीवन्त झाँकियाँ सजाईं गयीं, जो दर्शकों को सहज ही अपनी ओर आकर्षित कर रही थीं।इस अवसर पर
रैली में शामिल साधकों ने आजादी के अमृत महोत्सव एवं पर्यावरण संरक्षण की महत्ता दर्शाते हुए भविष्य कि और ध्यानाकर्षण कर रहे थे। पर्यावरणीय पोस्टर्स, बैनर्स आदि लेकर लोगों को जागरुक कर रहे थे।
इस अवसर पर अपने संदेश में अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या ने कहा कि तिरंगा भारत वर्ष की आन बान शान का प्रतीक है। गायत्री परिवार के संस्थापक एवं महान स्वतंत्रता संंग्राम सेनानी पूज्य पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी ने आजादी के दिनों में अंग्रेजों के सामने तिरंगा के अपमान सहन नहीं किया। ……
रैली शांतिकुंज के गेट तीन से निकली और भूपतवाला, हरकी पौड़ी होते हुए रानीपुर मोड़ पहुंची और उसके पश्चात देवसंस्कृति विश्वविद्यालय और हरिपुर कलाँ होते हुए वापस गायत्री तीर्थ लौट आयी। शांतिकुंज पहुंचने पर यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इस रैली में शांतिकुंज, देवसंस्कृति विवि, ब्रह्मवर्चस शोध संस्थान के अंतेवासी कार्यकर्त्ता, साधना शिविरों एवं विभिन्न प्रशिक्षण सत्रों में आये साधकों ने गले में साहित्य एवं हाथों में प्रेरक सद्वाक्य के बैनर-पोस्टर एवं पत्रक लिए भाग लिया।