*त्रिहरी यूथ क्लब एवं नेहरु युवा केन्द्र ने NSS शिविर में जाकर युवा छात्रों व शिक्षकों को मतदान हेतु किया जागरूक*
नई टिहरी: बुडोगी गांव में चल रहे NSS शिविर में नेहरू युवा केंद्र संगठन एवं त्रिहरी यूथ क्लब के संयुक्त प्रयास से मतदाता जागरूकता पर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया जिसमें लोगों को निष्पक्ष मतदान एवं शत प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।
नेहरू युवा केंद्र की स्वयंसेवी मणिका ने मतदान जागरूकता की शपथ युवा विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को कराई और यह संदेश दिया कि किस प्रकार हम एक निष्पक्ष मतदान प्रणाली का हिस्सा बन सकते हैं।
त्रिहरी यूथ क्लब एवं नेहरू युवा केंद्र पूर्व में भी मतदान जागरूकता पर कार्यक्रम करवा चुका है और उनका कहना रहा है कि चुनाव चलने तक इस प्रकार के कार्य करवाते रहेंगे ।
नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करने वालों में अभिषेक, आयुषी, संदीप, आज़म , किशोर, प्रदीप, नरेंद्र, मणिका, आदि शामिल थे।