*एटीएम काटकर चोरी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से कटर व अन्य सामग्री बरामद*
देहरादून:-दिनांक: 09/10-10-2020 की देर रात्री थानाध्यक्ष सेलाकुई को एक्सिस बैंक हेड ब्रान्च मुम्बई द्वारा फोन के माध्यम से सूचना दी गयी कि इण्डस्ट्रियल एरिया सेलाकुई में स्थित उनके एक्सिस बैंक के एटीएम में कुछ व्यक्तियों द्वारा स्प्रे का प्रयोग कर एटीएम में लगे कैमरे खराब कर दिये हैं, सम्भवतः उनके द्वारा एटीएम में चोरी का प्रयास किया जा रहा है। उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष सेलाकुई मय पुलिस बल के मौके पर पहुचे। मौके पर एटीएम के शटर का ताला टूटा हुआ था तथा अन्दर से कुछ आवाजें आ रही थी। पुलिस द्वारा एटीएम का शटर उठाकर देखा तो अन्दर दो व्यक्ति मास्क व हाथ में ग्लब्स पहनकर एटीएम को कटर से काटने का प्रयास कर रहे थे। दोनो अभियुक्तों से नाम/पता पूछने पर उनके द्वारा अपना नाम: अरूण चैधरी तथा कैलाश पवार बताया गया। अभियुक्तों के पास से कटर, स्प्रे पेन्ट तथा अन्य सामान बरामद हुआ। दोनो अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर थाने लाया गया, जिन्हें आज मां0 न्यायालय के सामने पेश किया जायेगा।
*नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्त:*
01: अरूण चौधरी पुत्र डालचन्द निवासी: मो0 ढाकिन, पो0 थाना पलियाकला, जिला लखीमपुर खीरी, उत्तरप्रदेश उम्रः 18 वर्ष
02: कैलाश पवांर पुत्र विजयपाल सिंह निवासी: घौर्सल, पो0 सयफोट, चमोली उत्तराखण्ड उम्र 23 वर्ष
*पूछताछ का विवरण:*
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे पूर्व में सेलाकुई स्थित फैक्ट्री में कार्य किया करते थे, परन्तु लाक डाउन के दौरान फैक्ट्री बन्द होने के कारण उनका काम छूट गया। वर्तमान में वह दिहाडी मजदूरी कर अपना गुजर बसर कर रहे थे, क्योंकी हम दोनो की आर्थिक स्थिती ठीक नहीं थी, इसलिये हमने सेलाकुई इन्डस्ट्रीयल एरिया में स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में चोरी करने की योजना बनाई, चूंकि हम पूर्व में सेलाकुई इन्डस्ट्रीयल एरिया में कार्य कर चुके थे तथा हमें जानकारी थी कि उक्त एटीएम में रात्रि के समय कोई गार्ड नहीं रहता है तथा रात्रि में असानी से उक्त एटीएम में चोरी की घटना को अजांम दिया जा सकता है। इसके लिये हमने यू- ट्यूब पर एटीएम काटने के विडीयो देखे तथा एटीएम को खोलने/काटने के औजारों की व्यवस्था की। दिनांक: 09/10- 10-2020 की देर रात्रि हमने पुलिस गस्त व चीता पुलिस के आने- जाने की रेकी की तथा पुलिस की गाड़ी निकलने के बाद शटर का ताला काटकर अंदर घुसे। अंदर जाकर पहले हमने कैमरो पर ब्लैक स्प्रे किया व स्मोक डिटेक्टर के तार काटे, फिर सायरन को तोड़कर एलकेट्रिक रूम में से बिजली कनेक्ट कर कटर से ATM मशीन को काटने का प्रयास किया इसी बीच पुलिस द्वारा हमें पकड लिया गया।