देहरादून

*सेल्फ डिफेंस व योग परीक्षण से हुआ दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का समापन* *अर्जुन सिंह भंडारी*

देहरादून-: उत्तराखंड पुलिस व उत्तराखंड पुलिस वाइव्स एसोसिएशन(उपवा) के संयुक्त प्रयासों से उत्तराखंड पुलिस परिवार की महिलाओं के स्वास्थ्य हित के लिए जनपद के रेसकोर्स स्थित पुलिस लाईन के पुलिस मॉडर्न स्कूल में आयोजित दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आज उत्तराखंड पुलिस वाइव्स एसोसिएशन की अध्यक्षा मुख्य अथिति अलकनंदा अशोक व उत्तराखंड पुलिस परिवार की महिला पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में समापन किया गया जिसमें समापन समारोह में उत्तराखंड पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा योग,सेल्फ डिफेंस व जुम्बा जैसी कलाओं में अपने हुनर का अदभुत प्रदर्शन किया।

उत्तराखंड पुलिस वाइव्स एसोसिएशन(उपवा) द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अनुक्रम में उत्तराखंड पुलिस की महिला कर्मियों व पुलिस परिवार की महिलाओं के स्वास्थ्य हितों को ध्यान में रखते हुए दून अस्पताल,कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन व शी विंग्स संस्था के सामूहिक प्रयासों से रेसकोर्स पुलिस लाईन स्थित पुलिस मॉडर्न स्कूल में कल और आज दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया था जिसमे पुलिस परिवार की महिलाओं को शिविर में ही कैंसर जैसी घातक बीमारी सहित हड्डी रोग, नेत्र रोग, दंत रोग ,स्त्री रोग व खून जांच हेतु निशुल्क डॉक्टरी जांच व परामर्श की सुविधा दी गयी थी,जिसमे शिविर में मौजूद डॉक्टरों से भविष्य में इलाज व परामर्श करवाने को शिविर में स्वास्थ्य कार्ड भी दिए जाने की सुविधा दी गयी।

समापन समारोह में मौजूद कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन की मुख्य सदस्या द्वारा उत्तराखंड पुलिस वाइव्स एसोसिएशन द्वारा उनकी संस्था को उत्तराखंड पुलिस परिवार की महिलाओं की सुरक्षा के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित कराने में सहभागी बनाने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि उत्तराखंड पुलिस जो भी कुछ हमारी सुरक्षा के लिए प्रयास कर रही है यह शिविर द्वारा हम भी उनके परिवार की सुरक्षा के लिए कुछ करने का प्रयास कर रहे है। उन्होंने कहा कि किसी भी महिला के स्वस्थ व सुरक्षित रहना न सिर्फ उसके लिए अपितु उसके पूरे परिवार के लिए महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सभी महिलाओं से उपवा की तरफ की तरफ से आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर में स्तन सांस व गर्भाशय कैंसर जैसी घातक बीमारी के आवश्यक जांच को जरूर प्राथमिकता देने की अपील करत है कहा कि देश मे हर साल 200 माहिलाएँ गर्भाशय कैंसर से अपनी जान गवाती है और उपवा व उनकी संस्था द्वारा इस स्वास्थ्य शिविर में महिलाओं को बेहतरीन मशीनों की सहायता से निशुल्क मैमोग्राफी व कैंसर जांच जैसी बीमारी के खिलाफ जांच सुविधा दी जा रही है जिसके लिए महिलाओं को इन बीमारी से बचाव में स्वयं से ज़्यादा से ज़्यादा आगे आना चाहिए।

उन्होंने इस दौरान अलकनंदा अशोक द्वारा महिलाओं के वेलफेयर के लिए न सिर्फ उत्तराखंड बल्कि वृहद स्तर पर भूमिका निभाने को उनकी प्रशंसा करते हुए उनसे पुलिस परिवार के बीच गर्भाशय कैंसर से बच्चों की मौत को रोकने के लिए बच्चों को टीकाकरण करवाने की जानकारी फैलाव को प्रयास करने की गुजारिश की।

इस दौरान कार्यक्रम के अंत मे उत्तराखंड पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा गढ़वाली गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया व योग,सेल्फ डिफेंस और जुम्बा जैसी कलाओं में उपस्थित अथितियों के सम्मुख अदभुत व बेहतरीन प्रदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *