ऋषिकेश

भांजी के बारात में दो मामा भिड़े आपस मे , बिजली के ट्रांसफार्मर पर चिपकने से बुरी तरह से झुलसे, किए हायर सेंटर रेफर

ऋषिकेश: भांजी की शादी में भिड़े मामा, नशे की हालत में ट्रांसफार्मर की चपेट में आकर बुरी तरह झुलसे, तस्वीरें…

ऋषिकेश में चंद्रभागा पुल के पास देर रात एक शादी समारोह में दो युवक ट्रांसफार्मर से चिपक कर बुरी तरह झुलस गए। आसपास के लोगों ने किसी तरह बिजली कट करवाकर दोनों को छुड़वाया और राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया। जहां से दोनों को देहरादून स्थित कोरोनेशन अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, भैरव मंदिर के पीछे चंद्रभागा नदी के पास स्थित कॉलोनी में पार्वती और सुरेश की बेटी मनीषा की शादी अंबाला निवासी नवीन से हो रही थी। नियत समय पर बरात आई और शादी की रस्में पूरी की जा रही थीं। इधर, जयमाला होने ही वाली थी कि बाहर से हो-हल्ले की आवाज आई।

बराती और घराती पंडाल से बाहर निकल कर आए तो पास में ही ट्रांसफार्मर में चिंगारियां उठती दिखी। पता चला कि दो युवक ट्रांसफार्मर की चपेट में आकर करंट से झुलस गए। बताया जा रहा है कि दोनों लड़की के मामा हैं।  संजीत पुत्र मुंशीराम निवासी भैरव मंदिर 21 वर्ष और किशन पुत्र नेपाली निवासी ऋषिकेश 22 वर्ष नशे की हालत में झगड़ते हुए ट्रांसफार्मर से जा चिपके।

तभी ट्रांसफार्मर में आग लग गई। लोगों ने किसी तरह से लाइट कट करवाकर दोनों को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा। इस दौरान कोतवाल रितेश शाह भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। थोड़ी ही देर में फायर स्टेशन ऋषिकेश से सुधीर कुमार, संदीप कुमार और महेश भी मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक आग बुझ चुकी थी।

कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि कोतवाली पुलिस को सूचना मिलते ही तुरंत इलाके की बिजली कट करवाई गई। घटना किन कारणों से हुई इसकी जांच की जाएगी। फिलहाल दोनों युवकों को देहरादून स्थित कोरोनेशन अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *