पब्लिक स्कूलों की ऑन लाईन पढाई से नाखुश अविभावकों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ खोला मोर्चा।
देहरादून:-*दून पब्लिक स्कूल भानियावाला के स्कूल की ओर से ऑनलाइन पढाई से नाखुश अभिभावकों के साथ बैठक कर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलने का निर्णय के साथ सफलतापूर्वक बैठक का आयोजन वरिष्ठ समाजसेवी योगेश राघव की अध्यक्षता में आज सपन्न हुुुई।
*दून पब्लिक स्कूल भानियावाला देहरादून के अभिभावकों के साथ एक सफलतापूर्वक बैठक का आयोजन वरिष्ठ समाजसेवी योगेश राघव की अध्यक्षता में भानियावाला मे हुआ । सभी अभिभावक ऑनलाइन पढ़ाई से असंतुष्ट हैं और सभी एक मत है कि किसी भी कीमत पर किसी भी प्रकार की कोई भी फीस जमा नहीं करेंगे ।।*
*वरिष्ठ समाजसेवी योगेश राघव ने बताया कि स्कूल प्रबंधन ने उनके ऊपर पर क्षेत्र के कुछ लोगों के द्वारा फोन करा कर दबाव बनाने का कार्य कर रहा है तथा दूसरी तरफ कुछ लोगों को अभिभावकों के घर घर भेज कर उनकी छवि को धूमिल करने तथा अभिभावकों को उनके खिलाफ भड़का कर फीस जमा करने का दबाव बना रहा है ।*
*योगेश राघव ने कहा कि वह सदैव समाज के उत्थान और जनहित में कार्य करते रहे हैं और भविष्य में भी इसी तरह कार्य करते रहेंगे,वह किसी के दबाव में नहीं आने वाले उन्होंने उन लोगों को भी सचेत करते हुए कहा है जो स्कूल प्रबंधन के कहने पर उनके खिलाफ अभिभावकों को भड़काने तथा उनकी छवि को धूमिल करने का कार्य कर रहे हैं, वह सुधार जाये नहीं तो वह उनके खिलाफ समय आने पर उचित कानूनी कार्रवाई करने के लिए बाध्य होंगे । अगर स्कूल प्रबंधन स्वंय उन्हे और अभिभावकों को स्कूल में बैठक के लिए आमंत्रित करते हैं तो वह बात करने को तैयार है तो ठीक हैं नहीं तो सभी अभिभावक का एक मत है कि स्कूल पर शीघ्र अति शीघ्र उचित से उचित कार्रवाई अवश्य होनी चाहिए ।
बैठक मे सुरेन्द्र सिंह भंडारी जी, मीनू शुक्ला जी,ममता झिंकवाण जी,पूनम चौहान जी, सरवजीत सिंह जी, उदय धनोला जी, लक्ष्मी रावत जी, रचना नेगी जी , शिप्रा श्रीवास्तव जी,आर के शर्मा जी, अर्चना नेगी जी, नरेन्द्र उनियाल जी ,रंजनी नेगी जी आदि अभिभावक उपस्थित थे ।