उत्तराखण्ड भाजपा विधानमंडल दल की बैठक दोपहर भोजन के बाद,CM धामी व प्रदेश अध्यक्ष रहेंगे मौजूद
भाजपा विधान मंडल दल की अहम् बैठक आज शाम भराड़ीसैण में होनी सुनिश्चित है। बैठक की अध्यक्षता CM धामी करेंगे। इस बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी मौजूद रहेंगे। बैठक में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री समेत सरकार के सभी मंत्री व अधिकांश विधायक रविवार शाम तक भराड़ीसैंण पहुंच जाएंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री सुबह महिला मोर्चा के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। मोर्चा की महानगर इकाई सुषमा स्वराज सम्मान समारोह का आयोजन करेगी। इस कार्यक्रम में भाग लेने के बाद सीएम भराड़ीसैंण के लिए रवाना हो जाएंगे। वह वहां दलीय नेताओं की बैठक में हिस्सा लेंगे। रविवार को ही कार्यमंत्रणा समिति की बैठक होगी। इस बैठक में भी सीएम शामिल होंगे।