उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और राज्य आंदोलनकारी धीरेंद्र प्रताप ने लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानों को खोलने के सरकारी फैसले पर बोला हमला
देहरादून:- उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और राज्य आंदोलनकारी धीरेंद्र प्रताप ने लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानों को खोलने के सरकारी फैसले पर बोला हमला।
आज एक वीडियो सन्देश के माध्यम से कहा कि सरकार को चाहिए केवल पैसा और राजस्व चाहे लोगों की सेहत का हो जाए बेड़ा गर्क। मांस की दुकानों को खोलने का किया समर्थन, ओर कहा कि लोगो को उनसे प्रोटीन प्राप्त होता है।
उत्तराखंड के 4 जनपदों में लाकडाउन के दौरान राज्य सरकार द्वारा शराब की दुकानों को खोले जाने के फैसले का उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रताप ने कड़ा विरोध किया है। उन्होंने कहा है कि शराब व्यक्ति की आत्मा और शरीर को कमजोर करती है। ऐसे में कोरोना की महामारी के बीच शराब को चंद चांदी के सिक्कों के लिए खोले रखना लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने कहा इससे लोगों की सेहत का बेड़ा गर्क हो जाएगा। यद्यपि उन्होंने राज्य में मांस की दुकानें खोले रखने के फैसले का समर्थन किया और कहा कि मांस के जरिए लोगों को प्रोटीन की प्राप्ति होती है, और उसके खोला जाना कोई गलत फैसला नहीं है। उन्होंने इस बीच लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने की भी अपील की है और कहा है कि वह सरकारी कानूनों का मखोल ना उड़ाए और अपनी जान बचाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का सख्ती से पालन करें।