उत्तराखंड ! यहाँ गहरी खाई में गिरा मैक्स वाहन, हादसे में तीन लोगों की मौत,
उत्तरकाशी। रविवार दोपहर गंगोरी-डोडीताल मोटर मार्ग पर भंकोली के समीप अगोड़ा से आ रहा एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में तीन लोगो की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरफ मौके पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाकर तीनों मृतकों के शव को निकाला। पुलिस ने मृतकों के शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर गंगोरी-डोडीताल मोटर मार्ग पर भंकोली के समीप अगोड़ा से आ रहा एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। घटना में वाहन सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना में 45 वर्षीय शांतिलाल पुत्र बालम लाल निवासी भंकोली, 35 वर्षीय जसपाल सिंह पुत्र रामचंद्र उम्र निवासी भंकोली, वाहन चालक 39 वर्षीय बृजमोहन लाल पुत्र सूरज लाल निवासी अगोड़ा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।