उत्तराखंड ! यहाँ शौचालय के पिट में मिला युवक का शव, पिछले साल ही छोटे भाई ने भी की थी आत्महत्या, परिवार जन सकते में,,
रानीखेत : पटवारी क्षेत्र सदर के अंतर्गत छावनी से लगे किलकोट गांव में एक सप्ताह पहले रहस्यमय ढंग से लापता हुए 23 वर्षीय युवक योगेश का क्षत-विक्षत शव गांव के पास एक निर्माणाधीन मकान के शौचालय के पिट से बरामद हुआ है। उसका शव पिट के ऊपर लगाई गई एक रॉड पर फांसी के फंदे पर लटक रहा था। इस मामले में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। इसी तरह लगभग पौने 2 साल पहले मृतक योगेश का 16 वर्षीय छोटा भाई भी लापता हो गया था। उसने भी जंगल मे जाकर आत्महत्या कर ली थी।
पटवारी क्षेत्र सदर के अंतर्गत ऐरोली ग्राम पंचायत के किलकोट ग्राम निवासी जगदीश चन्द्र ने गत रविवार को राजस्व पुलिस को अपने छोटे भाई योगेश के लापता होने की तहरीर दी थी।
जगदीश चन्द्र द्वारा बताया गया कि उसका छोटा भाई रात को खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया था। सुबह जब वह कमरे में नही मिला तब उसके लापता होने की जानकारी परिजनों को हुई। इसके बाद गांव वालों और परिजनों के द्वारा मृतक योगेश की खोजबीन की गई परन्तु उसका कहि पता नही चल पाया।
तहरीर मिलने के बाद राजस्व पुलिस द्वारा भी मृतक योगेश की काफी खोजबीन की गई,लेकिन उसका कोई सुराग नही मिल पाया। गुमशुदगी के एक हफ्ते बाद रविवार 10 अक्टूबर को मृतक योगेश का सड़ा गला शव अपने घर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर एक निर्माणाधीन घर के निर्माणाधीन शौचालय के पिट में लोहे की रॉड से फंदे में लटका हुआ मिला।
परिजनों के अनुसार योगेश ने कुछ समय पूर्व इस मकान में काम भी किया था उसे जानकारी थी कि शौचालय का पिट गहरा बना हुआ है। रविवार को जब कुछ लोग निर्माणाधीन मकान पर गए तब इस बात का खुलासा हुआ। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भर मोर्चरी में रखा गया। आज सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भिजवाया जाएगा।
लगभग पौने 2 साल पहले मृतक योगेश के 16 वर्षीय छोटे भाई ने नही इसी तरह से जंगल मे जाकर आत्महत्या की थी और अब मृतक योगेश ने भी आत्महत्या कर ली। परिवार के सभी लोग 2 साल के अंदर घर के 2 सदस्यों के आत्महत्या करके मरने से दुखी व हैरान हैं। परिजनों का कहना है कि मृतक योगेश बहुत मेहनती था मेहनत मजदूरी करता था।