देहरादून

*भव्य समारोह में डीजीपी को उत्तराखंड पुलिस ने दी विदाई* *अर्जुन सिंह भंडारी*

देहरादून-: उत्तराखंड पुलिस को देश की बेहतरीन पुलिस की श्रेणी में लाने का स्वर्णिम इतिहास के साक्षी रहे उत्तराखंड पुलिस के महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी आज रेसकोर्स स्थित पुलिस लाईन में आयोजित विदाई समारोह में उत्तराखंड पुलिस द्वारा आयोजित भव्य परेड व सम्मान के साथ उत्तराखंड पुलिस मुखिया के पद से विदा हुए।

 

आईपीएस अनिल कुमार रतूड़ी द्वारा उत्तराखंड पुलिस के संयोजक के तौर पर भूमिका से लेकर बतौर पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के बेहतरीन तीन वर्ष के कार्यकाल को याद करते हुए आज उत्तराखंड पुलिस द्वारा अपने मुखिया के सम्मान में रेसकोर्स स्थित पुलिस लाईन में भव्य परेड का आयोजन किया गया जिसकी कमांड आई पी एस रेखा यादव द्वारा की गई। परेड द्वारा भव्यता, शौर्यता व शालीनता का प्रतीकात्मक रूप दिखाते हुए अपने सेवानिवृत हुए पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी को सलामी दी। इस दौरान इस पल के गवाह के रूप में उत्तराखंड सूचना आयुक्त जी0पी0ममगाईं, तमिल नाडु के भूतपूर्व डीजीपी विपिन, उत्तराखंड पूर्व डीजीपी राम सिंह मीणा,डीजीपी हरियाणा मनोज ममगाईं,पुलिस महानिदेशक अपराध व कानून व्यवस्था अशोक कुमार,उत्तराखंड पुलिस के अन्य भूतपूर्व व वर्तमान पुलिस अधिकारी,सेंट जॉर्ज कॉलेज के प्रधानाचार्य ब्रदर ज़ेवियर ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई।

इस विदाई समारोह के आयोजनकर्ता रहे पुलिस महानिदेशक अपराध व कानून व्यवस्था अशोक कुमार द्वारा प्रदेश पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार को उत्तराखंड पुलिस के 20 वर्षों की विकास यात्रा का साक्षी बताते हुए उत्तराखंड पुलिस के संयोजक के तौर पर संबोधित किया।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पुलिस के इतिहास में उनका नाम हमेशा स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि अनिल कुमार रतूड़ी द्वारा उत्तराखंड की स्थापना होने से पूर्व उत्तराखंड पुलिस की रूपरेखा रखने में शुरुआती दौर की चुनौतियों से पार पाते हुए पुलिस मुख्यालय की नींव रखी। उनके नेतृत्व में उत्तराखंड पुलिस ने प्रोफेशनलिज्म को अपनाते हुए कई दक्षता पूर्ण व कल्याणकारी कदम उठाए है। पुलिस महानिदेशक अपराध व कानून व्यवस्था द्वारा अनिल कुमार रतूड़ी को ड्रग टास्क फोर्स, सी पी यू, आपरेशन मुक्ति, ई-सुरक्षा चक्र आदि विशिष्ट स्तर की योजनाओं को लांच करने का सहायक बताया।उन्होंने अनिल कुमार रतूड़ी से उनके कार्यकाल में किये हुए कार्यों से प्रेरणा लेना बताया।इस दौरान अशोक कुमार द्वारा पुलिस महानिदेशक को अधीनस्थ कर्मियों के लिए हमेशा सहायक, प्रेरणा देने वाला,उनको उनके कार्यों को करने के लिए पूर्ण समय देना व भरोसा जताने वाला अधिकारी बताया।

 

इस दौरान अनिल कुमार रतूड़ी द्वारा उत्तराखंड पुलिस द्वारा उन्हें दिए गए सम्मान को गौरवनकित करने वाला पल बताते हुए परेड के सभी कर्मियों को धन्यवाद प्रेषित किया व खास तौर पर दून पुलिस को धन्यवाद देते हुए पुलिस कर्मियों की वर्दी के शौर्य को आगे रखने को अभिभूत होने के समान बताया। उन्होंने उत्तराखंड पुलिस को देश की सर्वोत्तम पुलिस में से एक बताते हुए यहां के हर एक सिपाही को विवेकशील, कर्मठ, अनुशाषित बताया जिन्होंने अपने पसीने व मेहनत के बलबूते आज उत्तराखंड पुलिस को 20 वर्षों में यहां खड़ा किया है।उन्होंने फिलहाल के वक़्त में राज्य में कोरोना में व्याप्त हालातों में उत्तराखंड पुलिस के जवानों द्वारा किये गए मानवीय, निर्भीक, साहसिक कार्यों को सलाम करते हुए पुलिस कर्मियों का हौसला बढ़ाया।अंत मे सभी पुलिस अधिकारियों द्वारा उनके सुसज्जित वाहन को पुलिस लाईन के द्वार तक हाथों से रस्सियों के सहारे खीचते हुए ले जाया गया जहां उन्होंने पुलिस महानिदेशक अपराध के कानून व्यवस्था अशोक कुमार को उनके नए डीजीपी के कार्यकाल के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी।

*अनिल कुमार रतूड़ी द्वारा संभाले गए पद*
एएसपी बरेली,
एसपी सिटी लखनऊ,
एसपी -पीलीभीत, रायबरेली,
एसएसपी -आज़मगढ़, ईटावा

*पाए गए सम्मान*
*2003-सराहनीय कार्यों के लिए पुलिस पदक
*2011-विशिष्ट सेवाओं के लिए महामहिम राष्ट्रपति का पुलिस पदक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *