धर्मनगरी हरिद्वार से प्रभु श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या तक सफर कराएगी उत्तराखंड रोडवेज।
हरिद्वार से अयोध्या के लिए आज से चलेगी रोडवेज बस।हरिद्वार से अयोध्या जाने के लिए सीधी बस सेवा नहीं थी। लोगों को ट्रेन के अलावा निजी या फिर बुकिंग के वाहन के जरिए ही अयोध्या जाना पड़ता था। लेकिन अब हरिद्वार बस अड्डे से सीधा रोडवेज बस से अयोध्या दर्शन करने के लिए जा सकेंगे। हरिद्वार बस अड्डे से अयोध्या दर्शन के लिए आज बुधवार से रोडवेज बस का संचालन शुरू हो जाएगा। बस रात में 8:30 बजे हरिद्वार से प्रस्थान करेगी। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से होती हुई करीब 14 घंटे में अयोध्या पहुंचेगी।
रोडवेज बस का संचालन शुरू होने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।