उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जारी कि पुलिस विभाग में 493 पदों के लिए विज्ञप्ति,,
देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पुलिस विभाग में 493 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आयोग ने आज भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। 8 जनवरी से अभ्यर्थी आन लाइन आवेदन कर पाएंगे। 21 फरवरी 2022 आवेदन करने की अंतिम तिथि रखी गई है।
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी के हस्ताक्षर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार पुलिस विभाग के अंतर्गत उप निरीक्षक पद नाम नागरिक पुलिस के 65 पदों, उपनिरीक्षक अभिसूचना के 43 पदों, पद नाम गुल्मनायक पीएसी एवं आईआरबी के 89 पदों, एवं अग्निशमन के द्वितीय अधिकारी के 24 पदों, कुल 221 पदों भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की गई है।
उप निरीक्षक नागरिक पुलिस, उपनिरीक्षक अभिसूचना व गुल्मनायक के लिए शैक्षिक अर्हता स्नातक है। इन पदों के लिए सामान्य ज्ञान की 100 अंक की परीक्षा होगी। अग्निशमन द्वितीय अधिकारी का पद विज्ञान स्नातक का पद है, इस पद के लिए 100 अंकों का संबंधित विषयों की अर्हता परीक्षा होगी। सभी पदों के लिए शारीरिक दक्षता और उसके बाद लिखित परीक्षा होगी।
आयोग की एक अन्य विज्ञप्ति के अनुसार दूरसंचार विभाग के अंतर्गत मुख्य आरक्षी के 272 पदों पर भर्ती होनी है। इन पदों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया इस तरह है। इन पदों के लिए 3 जनवरी को विज्ञापन प्रक्रिया हुआ है। 10 जनवरी 2022 से आन लाइन आवदेन किए जा सकेंगे। 23 फरवरी 2022 आवेदन की अंतिम तिथि है।
इस पद के लिए न्यूनतम अर्हता गणित, भौतिक विज्ञान और अंग्रेजी विषयों के साथ न्यूनतम इंटरमिडिएट है, इसलिए संबंधित विषयों की परीक्षा होगी।
आवेदन करने वाल अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क में पूर्ण छूट दी गई है।