Uttarakhand Newsहल्द्वानी

उत्तराखंड ! यहाँ शनिवार को अब पूरी तरह बन्द रहेगा बाजार, प्रशासन ने लिया फैसला।

हल्द्वानी। ज़िला प्रशासन नैनीताल ने हल्द्वानी शहर में शनिवार को पूर्ण साप्ताहिक बंदी का फैसला लिया है। शनिवार को अब हल्द्वानी शहर में ज़रूरी सामान की दुकानें सुबाह 11 बजे तक ही खुलेंगी उसके बाद बाज़ार पूर्णतः बंद रहेगा। जनपद औऱ हल्द्वानी में कोविद के बढ़ते मरीज़ों के मद्देनज़र ये फैसला लिया गया है। विदित हो कि हल्द्वानी में साप्ताहिक बाज़ार बंद का दिन शनिवार ही निर्धारित है। लेकिन फिर भी बाज़ार में दुकाने खुली रह्ती हैं जो अब बंद रहेंगी।

सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया की व्यापारियों से चर्चा के बाद सहमति बन गई है। बंदी लगने से भीड़ कम होगी और कोरोना वायरस के मामले भी कम होंगे। सोमवार को कोरोना वायरस के 3295 नये मामले सामने आए है। राज्य में 4 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *