उत्तराखण्ड वेब मीडिया एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने की डीएम धीराज गर्ब्याल से मुलाकात, कहा हर जिले को मिलें ऐसे जिलाधिकारी
पौड़ी। कंडोलिया थीम पार्क, जिले में दर्जन भर सेब बागान, पर्यटन की दृष्टि से उत्तराखंड की काष्ठ व पाषाण कला को पुनर्जीवित कर बासा 1, 2 व तीन, पौड़ी जनपद से स्ट्रीट हब की शुरुआत सहित कृषि, बागवानी, होम स्टे व रिवर्स माइग्रेशन के साथ कई बहुआयामी कार्यों को धरातल पर उतारने वाले जिलाधिकारी पौड़ी धीराज गर्ब्याल के प्रशंसनीय कार्यों के लिए उत्तराखंड वेब मीडिया एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज इष्टवाल व कोषाध्यक्ष राकेश बिजल्वाण ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उन्हें उनके कार्यों के लिए शुभकामनाएं दी। पदाधिकारियों ने कहा ऐसे जिलाधिकारी हर जनपद में हों तो धरातल में विकास स्वयं दिखाई देगा।
डीएम के प्रयासों ने बदल डाली पलायन का दंश झेल रहे पौड़ी जिले की तस्वीर पौड़ी उत्तराखंड का ऐसा जिला है जो सर्वाधिक पलायन की मार झेल रहा है। गांव के गांव वीरान हो चुके हैं और जहां कभी लोग हंसी-खुशी अपने परिवारों के साथ रहते थे वो घर आज खंडहरों में तब्दील हो चुके हैं। दूसरी बड़ी समस्या यह जिला पर्यटन के क्षेत्र में पिछड़ने के कारण झेल रहा है। जहां गढ़वाल के दूसरे जिले चारधाम यात्रा रूट से जुड़े हैं तो पौड़ी यात्रा रूट पर न होने के कारण पर्यटन के मामले में भी लगातार पिछड़ रहा है। ऐसे में इस जिले को दोबारा खुशहाल बनाना किसी चुनौती से कम नहीं। ऐसा भी नहीं है कि पौड़ी को पुनः खुशहाल बनाने के लिए कभी कोई काम नहीं हुआ लेकिन सही दिशा में कार्य न होने के चलते कभी यह प्रयास कामयाब नहीं हो पाए। इधर, त्रिवेंद्र सरकार जब सत्ता में आई तो पहली बार राज्य पलायन आयोग का न केवल गठन किया गया बल्कि इसका मुख्यालय भी पौड़ी में ही बनाया गया तो दूसरी ओर सरकार ने इस जिले में एक ऐसे अफसर की तैनाती बतौर जिलाधिकारी की जो यहां की समस्याओं को न केवल समझ सके बल्कि उन्हें दूर भी करे। वर्तमान में पौड़ी के जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कई ड्रीम प्रोजेक्टों को धरातल पर उतारने में जुटे हैं। पौड़ी को पर्यटन से जोड़ने के लिए हैरिटेज स्ट्रीट, पौड़ी से खिर्सू, टेका व देवप्रयाग जाने वाली सड़को को भी नया रुप दिया जाएगा।
खास शैली से तैयार हुआ खूबसूरत कंडोलिया पार्क
उत्तराखंड में गढ़वाल मंडल मुख्यालय (पौड़ी) को हाल ही में भव्य कंडोलिया पार्क की सौगात मिली। खास शैली में बना ये पार्क दिखने में बेहद खूबसूरत है। पार्क का निर्माण हर आयुवर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर किया गया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 28 जनवरी को पार्क का लोकार्पण किया था। पार्क में स्केटिंग रिंग, झूले, ओपन जिम, ओपन थिएटर, उत्तरकाशी के कोटी-बनास शैली में बना रिजॉर्ट तैयार किया गया है। प्रकृति का अद्भुत सौंदर्य लिए देवदार के पेड़ों के बीच दो कॉटेज भी बनाए गए हैं। मंडल मुख्यालय पौड़ी की वन पंचायत कंडोलिया के इस पार्क को लंबे समय से कायाकल्प का इंतजार था। पर्यटन की दृष्टि से ये पार्क मुफीद है। प्रकृति की अनमोल धरोहर के बीच बसे कंडोलिया को पर्यटन से जोड़ने के लिए कई बार कवायद हुई, लेकिन वह अधूरी ही रही। जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह गर्ब्याल ने वर्ष 2019 में पार्क को नए सिरे से हर वर्ग की सुविधा को ध्यान में रखकर बनाए जाने की योजना बनाई। पार्क में पहाड़ की पौराणिक शैली को जीवंत रुप देने के लिए हर संभव कार्य किया गया है। यहां बैठने के लिए बैंच का निर्माण लकड़ी की नक्कासी व पठाल को तराशकर तैयार किया गया है। जिला योजना से पार्क के निर्माण में करीब तीन करोड़ की धनराशि व्यय की गई है। कंडोलिया पार्क उत्तराखंड में सबसे अलग तरह के पार्कों में से एक है। यह उत्तराखंड की पौराणिक शैली के संरक्षण व संवर्धन का भी प्रतीक बनेगा। पार्क के लोकार्पण कार्यक्रम में पौड़ी की ऐतिहासिक झलक देखने को मिली थी। लाइड एंड साउंड शो के माध्यम से पार्क में पौड़ी के इतिहास, जनांदोलन, किमदंतियां, धार्मिक महत्व व वर्तमान स्थिति को लेकर शानदार वीडियो ग्राफी के साथ यादगार संकलन की प्रस्तुति दी गई थी।
मनोज इष्टवाल बोले बदल रहा पौड़ी संवर रहा पौड़ी
उत्तराखंड वेब मीडिया एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज इष्टवाल ने कहा कि इन 20 बर्षों के उत्तराखण्ड राज्य में जिला योजनाओं के बजट की धनराशि का सदुपयोग कैसे हो यह पहली बार जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल के कार्यकाल में दिखने को मिल रहा है, वरना जिला योजना का बजट बंजर खेतों में पुश्ते रखने व बंजर हो चुके गांवों में भी चेकडैम पर खर्च किया जाता था। जिला योजना के तहत हर जिले के पास करोड़ों की धनराशि होती है, यह पहली बार आम लोगों के संज्ञान में आई है। जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने मात्र सवा दो साल में जितनी योजनाओं को अपने कार्यकाल में ही मूर्त रूप दिया वह काबिलेतारीफ है।
डीएम के प्रयासों से पर्यटन के मानचित्र में खास जगह बनाने वाला है पौड़ी
उत्तराखंड वेब मीडिया एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष राकेश बिजल्वाण ने कहा इनोवेटिव एप्रोच के साथ लगातार किए जा रहे उनके प्रयासों से आने वाले दिनों में पौड़ी पर्यटन के मानचित्र में खास जगह बनाने वाला है। पौड़ी जिले में पिछले कुछ समय से कई ऐसे प्रयोग हो रहे हैं, जो आने वाले दिनों में आकर्षण के बड़े केंद्र होंगे। फिर चाहे वह कंडोलिया थीम पार्क हो, हैरिटेज स्ट्रीट हो, बासा होमस्टे, नयार घाटी एडवेंचर हो या नैनीडांडा का पटेलिया एप्पल फॉर्म। सभी आने वाले दिनों में आकर्षण का बड़ा केंद्र बनने का माद्दा रखते हैं। कोषाध्यक्ष राकेश बिजल्वाण ने कहा आम कलेक्टर के विपरीत धीराज सिंह गर्ब्याल ने जनता से सीधे संवाद कर जिले में ब्लाकवार जमीनी अध्ययन कर वहां सतत विकास व आजीविका के अवसरों में इजाफे के लिए अनुकरणीय प्रयास शुरू किए। डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल के इन प्रयासों से सरकार के लोककल्याण के फैसले भी सीधे समाज के अंतिम व्यक्ति की दहलीज तक पंहुच रहे हैं।
अंत में बस इतना ही सुदूर गर्ब्यागं घाटी के इस लाल ने पौड़ी जिले को एक नई पहचान दी है। काश 20 साल पहले हमें यह देवदूत मिल जाता तो आज हमारा पौड़ी उपेक्षा का शिकार न होता और जिले से इतना पलायन न होता। शुक्रिया मुख्यमंत्री जी जो आपने हमें धीराज जी जैसा जिलाधिकारी दिया। अब उमीद जगी है हर आदमी के मन में, पौड़ी विकसित होगा गाँव, आवाद होंगे, खोई रौनक लौटेगी।