हरिद्वार मे कार चालक के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल
कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र में बस स्टैंड के पास स्थित पेट्रोल पंप के बाहर कार चालक के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप पर किसी बात को लेकर कार चालक की पेट्रोल पंप कर्मियों से कुछ कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद वहां से भाग रहे कार चालक को घेर कर जमकर पीटा गया।
यह हाल तब है जब हरिद्वार में यात्री सीजन के चलते चप्पे-चप्पे पर पुलिस मौजूद है। सीओ सिटी शेखर सुयाल ने कहा कोई भी तहरीर इस संबंध में थाने में नहीं दी गईं है अगर कोई तहरीर आएगी तो उसके खिलाफ उचित करवाई की जाएगी।