देहरादून-देश की 130 करोड़ जनता को वैश्विक महामारी कोरोना से बचाने की जग लड़ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उत्तराखंड की आवाम मुस्तैदी के साथ खड़ी नजर आ रही है।प्रधानमंत्री ने कहा था कि आने वाले रविवार के दिन यानि 5 अप्रैल को शाम 9 बजे, 9 मिनट तक देश के सभी लोग अपने घरों की बालकनी या दरवाजे पर खड़े होकर मोमबत्ती, दीपक, टॉर्च या मोबाइल की लाइट 9 मिनट तक जलाएं। साथ ही इस दौरान अपने घरों की सभी लाइट बन्द रखें। तभी कोरोना को भगाया जा सकता है। टेलीविजन और रेडियो पर पीएम मोदी का संदेश सुनने के बाद देवभूमि के वाशिंदो ने कोरोना महामारी के खिलाफ प्रधानमंत्री का एकजुटता के साथ सहयोग देने का ऐलान किया।
पद्मश्री प्रीतम भरतवाण ने प्रधानमंत्री के समर्थन औऱ कोरोना जागरूकता को लेकर एक औऱ गढ़वाली गीत बनाया है। यह गीत सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। उत्तराखंड का जनमानस इस गीत को खासा पसंद कर रहा है। पद्मश्री प्रीतम भरतवाण ने कहा 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट तक देश की एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए अपने अपने घरों की बालकनी और दरवाजे पर खड़े होकर मोमबत्ती, दीपक, टॉर्च या मोबाइल की लाइट जलाने की अपील की। प्रीतम ने कहा मौजूदा समय देश कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहा है।विपरीत परिस्थितयो में सरकार का समर्थन करना जनता की नैतिक जिम्मेदारी है।