SDM के बन्द घर पर लिखकर चले गए , जब घर मे पैसे नही थे तो लॉक करके नही जाना चाहिये था,,,
‘जब पैसे नहीं थे तो लॉक नहीं करना था कलेक्टर’

चोर भी गजब निकले, और माल न मिलने पर एसडीएम के लिए लेटर छोड़ गए। एसडीएम के घर पर 30 हजार कैश व कुछ ज्वैलरी थी, चोर उसे ही लेकर फरार हो गए।
देवास में एक चोरी की घटन्स बड़ी चर्चा में तब आ गई, जब चोरी आम आदमी के घर नहीं बल्कि चोरों के निशाने पर जिले के एक एसडीएम थे।
हुआ यूँ कि जब चोरों को उनके घर से कुछ खास नहीं मिला तो झुंझलाकर चोरों ने SDM के घर की तिजोरी पर एक पर्ची चिपका दी,
जिस पर लिखा था- ‘जब पैसे नहीं थे तो लॉक नहीं करना था कलेक्टर’।

चोरी की यह अनोखी वारदात मध्य प्रदेश के देवास जिले में इन दिनों जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है। जानकारी के अनुसार एसडीएम के घर पर चोरी करीब 15 दिन पहले हुई थी और तब SDM घर पर नहीं थे। घर पर 30 हजार रुपये कैश व कुछ ज्वैलरी रखी हुई थी। चोर उसे ही लेकर फरार हो गए।
जब एसडीएम करीब 15 दिन बाद घर लौटे तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई और चोरों की पर्ची के बारे में पता चला। इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी।
पुलिस कोतवाली इंचार्ज उमराव सिंह का कहना है कि एसडीएम की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
चोरी की घटना के दौरान जो पर्ची मिली है, उसमें एसडीएम के ही नोटपैड और पेन का इस्तेमाल किया गया है। क्योंकि, चोरी वाले इलाके में जिले के कई उच्च अधिकारी भी रहते हैं।
पुलिस का कहना है कि खातेगांव कस्बे में हुई चोरी के बाद इस घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है।