चर्चित मुद्दामनोरंजनमुंबईफ़िल्म फीचर

एयरफोर्स की ड्रेस पहनकर अनिल कपूर ने ऐसा क्या किया कि एयरफोर्स को उक्त वीडियो को हटाने की हिदायत देनी पड़ी

MUMBAI:- बॉलिवुड अभिनेता अनिल कपूर के आगामी

साभार इंस्टाग्राम फ़ोटो

प्रोजेक्ट ‘AK vs AK’ को लेकर वायुसेना ने कड़ी आपत्ति जताई है। इस प्रोजेक्ट में अनिल कपूर को वायुसेना की ड्रेस में दिखाया गया है और वह डांस कर रहे हैं। इसके अलावा उनके कुछ डायलॉग्स भी इस ड्रेस में दिखाए गए हैं। वायुसेना ने इस वीडियो को लेकर आपत्ति जताते हुए कहा है, ‘वीडियो में वायुसेना की यूनिफॉर्म को गलत ढंग से पेश किया गया है ।

वहीं इस प्रोजेक्ट में जो भाषा इस्तेमाल की गई है, वह भी सही नहीं है। यह वीडियो भारतीय सेनाओं में तैनात सैनिकों के व्यवहार के अनुकूल नहीं है,इससे संबंधित सीन्स को हटाया जाना चाहिए।’ बता दें कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर अनिल कुमार का एक प्रोजेक्ट आने वाला है। इसका  नाम ‘AK vs AK’ है। हाल ही में इसका ट्रेलर जारी किया गया था, जिसमें अनिल कपूर एक वायुसेना अधिकारी की वर्दी पहने हुए नज़र आ रहे हैं।

 

अनिल कपूर के साथ साथ नेटफ्लिक्स ने भी ट्वीट कर वायुसेना से इस सीन को लेकर माफी मांगी है. ‘AK vs AK’ अनिल कपूर की अपकमिंग प्रोजेक्ट है जो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स 24 दिसंबर को आने वाली है. हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *