महिला का सहारा बनी डायल112
देहरादून कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत सहारनपुर चौक पिकेट ड्यूटी पर रात्रि में तैनात पुलिसकर्मियों से महिला सुनीता देवी, जो की पथरी बाग से अपने भाई के घर खुडबुडा आयी थी। भाई के घर पर न होने के कारण वापस अपने घर जाने के लिए सहारनपुर चौक पर वाहन न मिलने और काफी रात होने पर मौके पर मौजूद ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों ने आदेशानुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के तत्काल कोतवाली नगर जोनल में नियुक्त 112 को कॉल कर सहारनपुर चौक बुलाया गया तथा महिला को सकुशल उसके घर तक पहुचाया गया।
महिला ने बताया कि उसके फ़ोन में बैलेंस न होने के कारण वह किसी से मदद भी नही मांग पा रही थी। ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को देखकर उनसे मदद की अपील की। पुलिस के द्वारा की गई उक्त सहायता पर महिला के द्वारा अपना आभार व्यक्त किया गया तथा पुलिस को धन्यवाद किया गया।