Saturday, July 27, 2024
Latest:
धर्म-कर्मनई दिल्लीनेशनल डेस्क

महाबलीपुरम में 25 फिट ऊंचे सुनहरे रहस्यमयी पत्थर को महिलाओं को छूने की नहीं है इजाजत, जानिए कारण

 

तमिलनाडु के महाबलिपुरम में एक बेहद ही प्राचीन पत्थर है, जो एक ढलान पर टिका हुआ है. आंधी-तूफान भी इस पत्थर को हिला नहीं पाते. म्यांमार में भी एक ऐसा ही पत्थर है, जिसे रहस्यमय माना जाता है. 25 फीट ऊंचे इस पत्थर की कहानी जो भी सुनता है, वो हैरान रह जाता है. आइए जानते हैं इस पत्थर के बारे में…

 

 

करीब 1100 मीटर की ऊंचाई पर स्थित इस भारी-भरकम सुनहरे पत्थर को ‘गोल्डन रॉक’ या ‘क्यैकटियो पगोडा’ कहा जाता है. लोगों ने इसपर सोने की पत्तियां चिपका दी हैं, इसी वजह से इसका नाम ‘गोल्डन रॉक’ पड़ा है.
यह सुनहरा पत्थर एक ढलान पर टिका हुआ है. न तो वो अपनी जगह से कभी हिलता है और न ही कोई इसे हिला पाता है. यह पत्थर ढलान पर कब से टिका हुआ है, यह एक रहस्य ही है.
वैसे कहा जाता है कि यह पत्थर भगवान बुद्ध के बालों पर टिका हुआ है. ऐसा माना जाता है कि 11वीं सदी में एक बौद्ध भिक्षु ने इसे ढलान पर टिका कर रखा था. तब से यह अपनी जगह से हिला भी नहीं है.
कहते हैं कि कोई महिला ही इस पत्थर को हिला सकती है. यही वजह है कि महिलाओं को यह पत्थर छूने की इजाजत नहीं है. उन्हें सिर्फ दूर से ही इस पत्थर को देखने की इजाजत दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *