अल्मोड़ाउत्तराखंडशिक्षा

विश्व पर्यावरण दिवस !  राजकीय महाविद्यालय भतरोजखान, में “ऑनली वन अर्थ” विषय पर राष्ट्रीय ऑनलाइन प्रश्नोततरी प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

ऑनली वन अर्थ विषय पर पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर राजनीति विज्ञान विभाग, राजकीय महाविद्यालय भतरोजखान,अल्मोड़ा ने आयोजित की राष्ट्रीय ऑनलाइन क्विज —-453 प्रतिभागियों को अब तक निर्गत किए गए प्रमाण पत्र

अल्मोड़ा विश्वविद्यालय से सम्बद्ध राजकीय महाविद्यालय भतरोजखान ,अल्मोड़ा द्वारा विश्व पर्यावरण के दिवस 2022 पर संरक्षक प्राचार्य सीमा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं राजनीति विज्ञान विभाग प्रभारी एवम समन्वयक डॉ केतकी तारा कुमैयया के नेतृत्व में एक राष्ट्रीय ऑनलाइन प्रश्नोततरी प्रतियोगिता आयोजित की गई।
समन्वयक डॉ केतकी तारा कुमैयया ने बताया इस में देशभर से , प्राध्यापक, ,शोधार्थि, स्नातकोत्तर एवं अन्य क्षेत्रों से सम्बद्ध बुद्धिजीवियों ने प्रतिभाग किया । इसमें छत्तीसगढ़, बंगाल,झारखंड,मणिपुर, केरला,तेलंगाना,जम्मू कश्मीर, राजस्थान उत्तराखंड ,गोवा,महाराष्ट्र ,कर्नाटक, बिहार ,आंध्र ,मध्य प्रदेश, प्रदेश,पंजाब , दिल्ली , ,उत्तरप्रदेश से प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया । सभी प्रतिभागियों को ई- सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *