यमकेश्वरशिक्षा

यमकेश्वर विधायक ने राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमोला के नव निर्मित भवन का उदघाट्न

आज यमकेश्वर ब्लॉक के ग्राम अमोला में यमकेश्वर विधायक ऋतु भूषण खण्डूरी जी के द्वारा 53.09 लाख की राशि से निर्मति राजकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के नवनिर्मित भवनों का लोकापर्ण किया गया।
यमकेश्वर विधानसभा के यमकेश्वर खण्ड के अमोला ग्राम में नवनिर्मित विधालय  भवनों का आज यमकेश्वर विधायक के द्वारा लोकापर्ण किया गया, इस अवसर पर उन्होंने छेत्र की जनता से कहा कि उन्होंने अमोला स्कूल में नए भवनों के निर्माण के लिये शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री से मिलकर प्रयाश किया ओर आज यह भवन बन कर तैयार हो गया है।
उन्होंने कहा कि शिक्षा हमारे बच्चों के लिए बहुत जरूरी है, शिक्षा का इस्तर आज व्यापक होता जा रहा है, जिसके लिए स्कूलो में नए भवनों का निर्माण होना भी अतिआवश्यक है,
जिसके लिए वह हमेशा प्रयासरत रहती है,उन्होंने लोगो से अपील की की बच्चों को शिक्षा जरूर दे और शिक्षा के साथ बच्चों में संस्कार भी दे, शिक्षा बच्चा कहीं से भी ले सकता है लेकिन संस्कार बच्चों में अपने घर से ही आते है,इसलिय हमारा माँ बाप होने के नाते कर्तव्य है कि अपने बच्चों को संस्कार देना भी उतना ही जरूरी है जितना शिक्षा ,अगर बच्चों में शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार होंगे तो वह जीवन किसी भी छेत्र में सफलता जरूर हाशिल करेगा,यह हमारी धरोहर है इसको हमको बचना है इसकी जिमेदारी हम सबकी है।


अमोला ग्राम सभा के प्रधान अनुराग अमोली जी ने यमकेश्वर विधायक ऋतु खण्डूरी का बुके देकर स्वागत किया और उनका बहुत बहुत ध्न्यवाद दिया और बताया कि स्कूल में लगभग 100 बच्चे पढ़ते है, नए भवनों के निर्माण से बच्चों में खुसी है अमोली जी ने बताया कि अभिवावकों में खुसी है कि अब स्कूल में शिक्षा के इस्तर ओर सुधार होगा और बच्चे अब व्यवसायिक शिक्षा भी ले सकेंगे,
मीडिया प्रभारी अलकेश कुकरेती ने बताया कि राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमोला में 53.09 लाख की लागत से विधायल में कम्प्यूटर कक्ष,कला एवं क्राफ्ट, पुस्तकालय, कक्षा कक्ष का निर्माण उत्तराखण्ड लोकनिर्माण विभाग के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष विक्रम सिंह रौथाण, ग्राम प्रधान अमोला अनुराग अमोली, जिला पंचायत सदस्य अमरोली सदस्य आरती गौड़, विधायक प्रतिनधि अश्वनी गुप्ता, मुकेश देवरानी, विनोद जुगलान, विजेंद्र बिष्ठ,सुरजीत सिंह राणा,लोक निर्माण विभाग से सत्य प्रकाश, खण्ड शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र अमोली, सुभाष शुक्ला, पंकज पुंडीर, सहित इस्थानिया ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *