यमकेश्वर ! रिसॉर्ट में युवक की हत्या के मामले में वांछित चल रहा अज्ञात को पुलिस ने किया अरेस्ट, पुलिस पर था भारी दवाब
यमकेश्वर। घट्टू घाट स्थित रिसॉर्ट में हुई हत्या के मामले में नामजद तीन अभियुक्तों को थाना लक्ष्मण झूला पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है वही अज्ञात के रूप में वांछित चल रहे अभियुक्त नितिन बिष्ट को थाना लक्ष्मणझूला प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह कुंवर की टीम ने ऋषिकेश बस अड्डे से गिरफ्तार किया, नितिन कई दिनों से छुपा हुवा था आज भागने की फिराक में था जिसे मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया।