उत्तराखंडदेहरादून

आप का बढ़ता कुनबा, कई संगठन के लोगों ने थामा आप का दामन ।

(देहरादून) : आम आदमी पार्टी के विजन और जनहित के मुद्दों को देखकर लगातार आम जनता से लेकर कई संगठनों के लोग आप परिवार में शामिल हो रहे हैं। इसी कड़ी में आज,आप के प्रदेश कार्यालय में आप प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर की उपस्थिति में,कई लोगों ने आप का दामन थामा।

आज कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव और पीसीसी सदस्य त्रिलोक सिंह सजवाण ने अपने कई समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी परिवार में शामिल हुए। इस मौके पर मौजूद आप के प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर ने कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव त्रिलोक सिंह सजवाण का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी सभी वर्गों को साथ लेकर चल रही है, उनकी पार्टी प्रदेश में पार्टी के रूप में नहीं बल्कि, सेवा भाव के उद्देश्य से प्रदेश में आई है।

कलेर ने इस मौके पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही राष्ट्रीय दलों पर जनता के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए निशाना साधा, वहीं दूसरी ओर आप में शामिल हुए त्रिलोक सिंह सजवाण ने मीडिया को बताया कि वह दिल्ली के रोल मॉडल से काफी प्रभावित हुए जिसके चलते उन्होंने अपने कई समर्थकों के साथ आज आप पार्टी का दामन थामा,

उन्होंने कहा अब वो आप परिवार का हिस्सा बनकर, इस नई धारा में बहकर जनता की आवाज को और बेहतर तरीके से उठाएंगे, क्योंंकि जनता दोनों ही दलों को देख चुकी है लेकिन दोनों ही पार्टियां पिछले 20 सालों से प्रदेश की जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है।

इस मौके पर पार्टी के प्रदेश महासचिव विशाल चौधरी ने आप परिवार में शामिल नए लोगों का स्वागत करते हुए कहा , आम आदमी पार्टी का परिवार लगातार बढ़ता जा रहा है और उम्मीद है की आगे भी आम आदमी पार्टी के विजन को देखते हुए,कई लोग आप परिवार का हिस्सा बनेंगे।

आप पार्टी में आज, त्रिलोक सिंह सजवाण के साथ साथ संजू कंडारी, सत्येंद्र उनियाल, जयपाल तड़ियाल, पुष्कर तड़ियाल, श्रीमती जयश्री तड़ियाल,रवि बिष्ट, स्वर्णिमा, रीतिका, शैफाली, जेपी कोठारी, संजय पांडे, दौलत सिंह कंडारी, दिगंबर भंडारी, सुखदेव रावत, फारुख अहमद, कुलानंद पोखरियाल,सुनील शर्मा, कपिल राणा, अनिल शर्मा,आदिल खान, महेश टंगवांण ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

 

इनका विवरण ,जिन लोगों ने आप परिवार की सदस्यता ली।

त्रिलोक सिंह सजवाण सदस्य, प्रदेश कांग्रेस कमेटी, पूर्व सचिव प्रदेश कांग्रेस, अध्य्क्ष “प्रतिनिधि सभा”संरक्षक”देहरा इलेवन फुटबॉल क्लब”वरिष्ठ उपाध्यक्ष”उत्तराखंड यूथ 20-20 क्रिकेट एसो. कई यह सामाजिक ,सांस्कृतिक संघटन में। संजू कंडारी भजन/लोक गायिका, “फयूंली ” संस्था की अध्य्क्ष,समाजसेवी ,सतेंद्र उनियाल पूर्व अध्य्क्ष “दून न्यूज पेपर एजेंट,हॉकर असोसिएशन , श्रीमती जयश्री तड़ियाल ,सचिव”जनहित”संस्था सामाजिक कार्यकर्ता, आदिल खान” कार्यकारी अध्यक्ष उत्तराखंड 20-20क्रिकेट एसोसिएशन पुष्कर गुसांई अध्य्क्ष “अजबपुर youngster फुटबॉल क्लब “”रैफरी असोसिएशन मेंबर ,फुटबॉल कोच,जयपाल तड़ियाल रायपुर में लोकप्रिय समाजसेवी जिन्होंने कोरोना काल में हजारों लोगों के लिए रसोई का इंतजाम किया लगातार50 दिन तक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *