*हरिद्वार से स्मैक लाकर छात्रों को बेचने वाला युवक गिरफ्तार, बाईक सीज* *(अर्जुन सिंह भंडारी)*
रायवाला-: देहरादून के युवाओं व कॉलेज छात्रों में बढ़ती नशे की बुरी लत पर लगाम कसने को दून पुलिस द्वारा लगातार व्यापक स्तर पर आपरेशन सत्य के तहत ड्रग तस्करों व पैडलरों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है जिसके लिए पुलिस द्वारा लगातर सर्च अभियान से लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है।
इस क्रम थानाध्यक्ष रायवाला द्वारा थाना टीम गठित कर थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर लगातार सर्च आपरेशन चलाये जा रहे है। कल गुरुवार को पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र स्थित ओवरब्रिज से एक अभियुक्त पृथ्वी राज उर्फ राज पुत्र अशोक सिंह निवासी गुमानीवाला श्यामपुर, ऋषिकेश जनपद देहरादून को चेकिंग के दौरान अपनी बजाज पल्सर 150 सांख्य UK14 F 9583 को 5.25 ग्राम स्मैक तस्करी के अपराध में गिरफ्तार किया।
पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह स्वयं भी नशे का आदि है और नशे की लत के चलते हरिद्वार के भगवानपुर व रुड़की क्षेत्र से साते दामों पर स्मैक लाता है। उसके द्वारा यह स्मैक कॉलेज व शिक्षण संस्थानों के छात्रों समेत ऋषिकेश के मुनिकीरेती के कैंपिंग एरिया के स्मैक पीने वालों को भी बेचा जाता है।