Saturday, July 27, 2024
Latest:
कोटद्वार

कोटद्वार में आयोजित रोजगार मेला में युवकों का उमडा हजूम, देश की नामी गिरामी कम्पनियों ने दिया युवाओं को अपने यहाँ नोकरी का मौका

जनपद पौड़ी के विधानसभा कोटद्वार में आयोजित विशाल रोजगार मेला का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भूषण ने किया।

 

रोजगार की तलाश में बैठे युवाओं को कोटद्वार में एक आशा की किरण नजर आई,

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण के बड़ी सोच का ही नतीजा था कि आज कोटद्वार में एक विशाल रोजगार मेले में बेरोजगार युवाओं को अपने सपने साकार करने का बड़ा मौका विधायक ऋतु खंडूरी भूषण ने दिया, आज जिस तरह से देश  व प्रदेश की नामचीन कम्पनियां यहाँ पहुंची है, उससे बेरोजगार युवाओं को एक ही छत के नीचे अपने कार्य कुशलता के हिसाब से कम्पनी चुनने में सहूलियत  मिली है,

जनपद पौड़ी के विधानसभा कोटद्वार के देवी रोड स्थित श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल में केंद्र एवं राज्य सरकार के श्रम एवम रोजगार मंत्रालय के सहयोग से राज्य स्तरीय विशाल रोजगार मेला का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भूषण ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया।
रोजगार मेला में बेरोजगार युवाओं की भारी भीड़ जुटी और युवा नौकरी पाने की कोशिश में एक दूसरे से जूझते नजर आये। इस दौरान 70 से अधिक टेक्निकल एवं नानटेक्निकल कंपनियों ने बेरोजगार युवाओं के इंटरव्यू लिये। कई कपनियों द्वारा अभ्यर्थियों को ऑन द स्पॉट ही नियुक्ति पत्र दे दिया गया।

आपको बता देंकिविधानसभा अध्यक्ष के अथक प्रयासों से विधानसभा कोटद्वार में विशाल रोजगार मेला का आयोजन किया गया।
पिछले साल से ही स्थानीय विधायक एवम् विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण
कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के प्रयास कर रही थी इसी संबंध में वह पिछले वर्ष नवंबर में दिल्ली गई थी जहां उन्होंने केंद्रीय श्रम व रोज़गार मंत्रालय की सचिव आरती आहूजा से बैठक की ओर इसी बैठक में कोटद्वार में केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से कोटद्वार में विशाल रोजगार मेला लगाने पर सहमति बनी थी।

कोटद्वार के रोजगार मेले आई.टीबीपीओ,इंफ्रास्ट्रक्चर,इंजीनियरिंग,इलेक्ट्रिक,बैंकिंग, कंसल्टिंग, रिटेल, टेलिकॉम जैसे सेक्टर्स की74 कंपनियों ने भाग लिया।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की वह कोटद्वार के युवाओं के रोजगार और उनके विकास के लिए संकल्पित है।
उन्होंने केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव का आभार व्यक्त किया साथ ही उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा का भी आभार व्यक्त किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की राज्य के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी क्रम में आज इस वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग द्वारा राज्य के युवाओं हेतु समय-समय पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इन रोजगार मेलों का मुख्य उद्देश्य नियोजकों तथा युवाओं को एक मंच पर लाना है ताकि उद्योगों को कुशल कामगार उपलब्ध हो सके।
इस परिपेक्ष्य में यह वृहद रोजगार मेला आयोजित किया गया है जो कि बेरोजगार युवाओं के हित में एक सराहनीय प्रयास है। इस मेगा जॉब फेयर में विभिन्न क्षेत्रों जैसे फार्मा, सूचना प्रौद्योगिकी, टूरिज्म एवं हास्पिटेलिटी, मैन्यूफैक्चरिंग, सेक्योरिटी तथा सर्विस सेक्टर आदि से सम्बन्धित प्रतिष्ठित कम्पनियाँ भाग ले रही हैं।
केन्द्र व राज्य सरकार के समेकित प्रयासों तथा रोजगार परक नीतियों एवम् कार्यक्रमों को धरातल पर कार्यान्वित करने के उद्देश्य से कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग के तत्वाधान में जहाँ देहरादून, हरिद्वार, कोटद्वार व दिल्ली एनसीआर की लगभग 70 प्रतिष्ठित कम्पनियां इस रोजगार मेले में प्रतिभाग कर रही है। मुझे विश्वास है कि इस रोजगार मेले के माध्यम यहां के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होगा।
युवाओं को रोजगार की आवश्यकता है युवाओं का विकास होगा तो निश्चित ही राज्य और देश प्रगति करेगा। विधानसभा अध्यक्ष ने युवाओं से रोजगार लेने का लाभ लेने के लिए आह्वान किया।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने चयन कर रही कंपनियों द्वारा लगाए गए स्टालों का भी निरक्षण किया।
कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग के अधिकारियों ने बताया की लगभग युवाओं द्वारा 1900 से अधिक रजिस्ट्रेशन किए गए है।
*रोजगार मेले में भाग लेने वाली कंपनिया*

हीरो मोटो कॉर्प, सिडकुल, हरिद्वार विप्रो, हरिद्वार,हैवेल्स, हरिद्वार जीबी स्प्रिंग्स प्राइवेट लिमिटेड देहरादून शेरोन बायो मेडिसिन आईटीडी देहरादून, जेके प्रिंट पैक देहरादून, गुडविल प्लास्टिक, डिक्सन टेक्नोलॉजीज, रिडबर्ग फार्मा देहरादून,ईस्ट अफ्रीकन इंडिया ओवरसीज देहरादून, ईटीसी हरिद्वार ,लोटस सर्जिकल प्राइवेट लिमिटेड, इंटास फार्मा ,एम्बर इंटरप्राइजेज,एनक्राफ्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एजी इंडस्ट्रीज हरिद्वार,अशाई इंडिया ग्लास लिमिटेड, रुड़की,मोचिको शूज़ प्राइवेट लिमिटेड, देहरादून,गोल्ड प्लस ग्लास इंडस्ट्रीज लक्सर, अयमप्लास्ट एआईबी, श्रीनिधि इंडस्ट्रीज, किर्बी बिल्डिंग सिस्टम, हरिद्वार ,कैविंडिश इंडस्ट्रीज हरिद्वार,
लिबर्टी शूज रुड़की,में टोर वाटर विशेषज्ञ PVT.LTD, देहरादून हीरो मोटो कॉर्प ऑटो एंटरप्राइजेज,दिल्ली, ओबेरॉय मोटर्स लि,बजाज मोटर्स लिमिटेड हरिद्वार,सेफ गार्ड इंडस्ट्रीज, हरिद्वार, परमहंस वायर्स प्राइवेट लिमिटेड,वंडर फाइब्रोमैट्स लि,एस्सेलप्रोपैक लिमिटेड/ईपीएल लिमिटेड सुब्रोस लिमिटेड,निडेक इंडिया प्रा. लिमिटेड,Yazaki इंडिया प्राइवेट लिमिटेड,एग्लो इंडिया प्रोडक्शन,स्पार्क मिंडा कॉर्पोरेशन JTEKT इंडिया लिमिटेड बावल,जॉयसन आनंद अभिषेक सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड,महिंद्रा एंड महिंद्रा,डिस्टिल एजुकेशन एंड टेक्ट प्राइवेट लिमिटेड
,पेटीएम दिल्ली,स्पेस इंटरनेशनल, देहरादून,लोटस ब्यूटी केयर, हरिद्वार,ओम साईं फार्मा पैक, हरिद्वार,अकम्स ड्रग्स एंड फार्मा, हरिद्वार, कैविंकारे, हरिद्वार, जुबिलेंट जेनरिक लिमिटेड, रुड़की
थेमिस मेडिकेयर हरिद्वार, सिनोकेम फार्मास्यूटिकल्स,
हरिद्वार,जीवन ऑर्गेनिक्स, कोटद्वार,हर्बल इंडिया फार्मास्युटिकल, कोटद्वार, Zestureहेल्थकेयर,आई-प्रोसेस सर्विसेज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड देहरादून ,कैंप 108 सर्विसेज देहरादून, बारबेक्यू नेशन, देहरादून, रोज़वुड होटल, देहरादून रिन्यूबाय, देहरादून वी मार्ट, देहरादून,GWS अस्पताल समाधान प्राइवेट लिमिटेड, देहरादून, ऐलैन्स सर्विसेस, हाफलोंग/ विंडलास रिवर वैल्ली, होटल सैफरोन लीफ,माई मनी मंत्रा,फॉर्च्यून स्टाफिंगरिलायंस जियो इंफोकॉम वी5 ग्लोबल सर्विसेज,क्वेसकॉर्प लिमिटेड,यूजीएम उजाला एंटरप्राइजेज,गैस सीक्यूर सौलुसोन्स प्राइवेट लिमिटेड,
हरिद्वार,बजाज पूंजी,एपीटी पैकेजिंग,फर्स्ट क्राई,आई-लीड्स सर्विसेज।

इस अवसर पर स्किल डेवलपमेंट डायरेक्टर उत्तराखंड हरवीर सिंह, एसडीएम कोटद्वार प्रमोद कुमार, जिलाध्यक्ष भाजपा विरेंद्र रावत, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथुला, मंडी अध्यक्ष सुमन कोटनाला, राजेश त्रिपाठी,हरी सिंह पुंडीर,सुभाष पांडे,कुलदीप रावत,सुरेंद्र सिंह आर्य,नीरू बाला खंतवाल, मंजू जखमोला, कमल नेगी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *