Saturday, July 27, 2024
Latest:
उत्तराखंडक्राइमदेहरादून

विजय पार्क में घटित घटना में सात अभियुक्तों के प्रकाश में आने पर अभियोग डकैती में परिवर्तित तथा दिल्ली में गिरफ्तार दो अभियुक्तों को वारण्ट “बी” पर देहरादून लाने की प्रक्रिया आरम्भ*

 

*दिनांक 26.05.2019 को थाना बसन्त विहार क्षेत्रान्तर्गत विजय पार्क में घटित घटना में सात अभियुक्तों के प्रकाश में आने पर अभियोग डकैती में परिवर्तित तथा दिल्ली में गिरफ्तार दो अभियुक्तों को वारण्ट “बी” पर देहरादून लाने की प्रक्रिया आरम्भ*

दिनांक 22.09.2019 को थाना राजपुर क्षेत्रान्तर्गत घटित डकैती की घटना में गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ पर दिनांक 26.05.2019 को थाना बसन्त विहार क्षेत्रान्तर्गत विजय पार्क में लूटपाट की घटना कारित किया जाना प्रकाश में आया था, जिस सम्बन्ध में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून के निर्देशन में अग्रिम कार्यवाही करते हुए वादिया श्रीमती रमा सिंघल पत्नी श्री आलोक कुमार निवासी 499 विजय पार्क एक्सटेंशन लेन 03 बल्लूपुर रोड, देहरादून की तहरीर के आधार पर जांचोपरान्त दिनांक 23.10.2019 को मु0अ0सं0 134/19 धारा 392/506 भादवि में अभियोग बनाम चार व्यक्ति अज्ञात पंजीकृत किया गया । विवेचनोपरान्त थाना राजपुर के अभियोग में निम्नलिखित 05 अभियुक्तों का थाना बसन्त विहार क्षेत्रान्तर्गत उपरोक्त घटना में सम्मिलित होना प्रकाश में आया –

1- वीरेन्द्र सिंह उर्फ ठाकुर पुत्र अमी सिंह निवासी छतरपुर थाना मैदान गढी, दिल्ली
2- हैदर अली पुत्र इलामुद्दीन निवासी ग्राम महमूद नसी थाना चांदपुर दिला बिजनौर उ0प्र0
3- मौ0 अदनान कुरैशी पुत्र स्व0 मौ0 अली निवासी पान मण्डी सदर बाजार दिल्ली
4- मुजीबुर्र रहमान उर्फ पीरू पुत्र वहीद अली निवासी आजाद कालोनी रायपुर रोड देहरादून
5- फुरकान पुत्र मुस्ताक निवासी अलावलपुर, थाना भगवानपुर, जिला हरिद्वार

इस मध्य *श्रीमान वरिष्ठ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून के निर्देशन में पुलिस द्वारा गिरफ्तारी हेतु शेष अभियुक्तों मान सिंह उर्फ मनू पुत्र चन्द्रिका सिंह निवासी नई सीलमपुर, दिल्ली नॉर्थ-ईस्ट, व इलियास पुत्र मेनुद्दीन निवासी सुन्दर नगरी, थाना नंद नगरी, दिल्ली नार्थ-ईस्ट की गिरफ्तारी* हेतु लगातार दबिशे दी जा रही थी कि अभियुक्तगणों को क्राईम ब्रान्च CIU II नंदनगरी दिल्ली द्वारा दिनांक 14/15.11.2019 को घटना में प्रयुक्त तमन्चा के साथ गिरफ्तार किया गया । थाना बसन्त विहार, देहरादून के विवेचक द्वारा क्राईम ब्रान्च CIU II नंदनगरी दिल्ली जाकर अभियुक्तों से गहन पूछताछ की गई जिसमें अभियुक्तों द्वारा सभी सात साथियों के साथ मिलकर दिनांक 26.05.2019 की घटना को कारित करना स्वीकार किया गया है । विवेचना के आधार पर अभियोग में धारा 392 भादवि के स्थान पर धारा 395/398/342 की वृद्धि करते हुए दोनो अभियुक्तों को बी वारन्ट पर दिल्ली से देहरादून लाने हेतु प्रक्रिया की जा रही है ।

Rajnish Kukreti

About u.s kukreti uttarakhandkesari.in हमारा प्रयास देश दुनिया से ताजे समाचारों से अवगत करना एवं जन समस्याओं उनके मुद्दो , उनकी समस्याओं को सरकारों तक पहुॅचाने का माध्यम बनेगा।हम समस्त देशवासियों मे परस्पर प्रेम और सदभाव की भावना को बल पंहुचाने के लिए प्रयासरत रहेगें uttarakhandkesari उन खबरों की भर्त्सना करेगा जो समाज में मानव मानव मे भेद करते हों अथवा धार्मिक भेदभाव को बढाते हों।हमारा एक मात्र लक्ष्य वसुधैव कुटम्बकम् आर्थात समस्त विश्व एक परिवार की तरह है की भावना को बढाना है। हम लोग किसी भी प्रतिस्पर्धा में विस्वास नही रखते हम सत्यता के साथ ही खबर लाएंगे। हमारा प्रथम उद्देश्य उत्तराखंड के पलायन व विकास पर फ़ोकस रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *