Uncategorized

*फर्जी कंपनी खोल लोगों से करोड़ों की रकम एठने वाले 2 शातिर गिरफ्तार*

अर्जुन सिंह भंडारी
रायवाला-: जनपद देहरादून अंतर्गत थाना रायवाला ने फर्जी तरीके से कंपनी खोल लोगों से आरडी व एफडी मैच्योरिटी के नाम पर करोड़ो रुपये हड़पने वाली कैलाशी विजन प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड नामक कंपनी के दो प्रबन्धको को एक शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों पर जनपद देहरादून के अलावा अन्य जनपदों व अन्य राज्यों में भी इसी स्कीम के तहत लोगों की जमापूंजी हड़पने का आरोप है।
जनपद देहरादून स्थित थाना रायवाला में क्षेत्र निवासी नरेश चंद्र कुकरेती पुत्र ललित मोहन कुकरेती द्वारा कैलाशी विजन प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड नामक कंपनी के प्रबन्धको द्वारा प्राधिकृत न होने के बावजूद जनपद देहरादून व अन्य जनपद व राज्यो मे फर्जी तरीके से लोगो को गुमराह कर कम्पनी की ब्रांच खोलकर फर्जी खाते खोलकर लोगो से आरडी, एफडी व डेली डिपाजिट स्कीम व लोन देने के नाम पर लोगो से धोखाधडी करने के सम्बन्ध मे शिकायत दर्ज करवाई गयी।जिसके बाद थानाध्यक्ष रायवाला हेमंत खंडूड़ी द्वारा मामले व कम्पनी के सम्बन्ध मे एसटीएफ ( आर्थिक अपराध शाखा) देहरादून को भी अवगत करवाया व मामले के अनावरण हेतु थानाध्यक्ष रायवाला के द्वारा वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना रायवाला के नेतृत्व में टीम गठित कर उचित दिशा निर्देश दिए गए।
पुलिस विवेचना व एसटीएफ की जांच मे पाया की 1- कमल भारती(फर्जी कंपनी का प्रबंधक निदेशक) पुत्र हीरालाल भारती निवासी ग्राम इससे पूर्व थाना नजीबाबाद, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश एवं 2- नसीबुद्दीन(फर्जी कंपनी का निदेशक) पुत्र हसमत अली निवासी जमनपुर, थाना सेलाकुई, देहरादून एवं अन्य के द्वारा जनवरी 2018 मे फर्जी तरीके व गलत तथ्यो के आधार पर कैलाशी विजन प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के नाम से करीब 23 ब्रांच खोली गयी, जिसमे से 13 ब्राचें देहरादून व 01 ब्रांच कोटद्वार व 05 ब्रांच नजीबाबाद व 03 ब्रांच मध्य प्रदेश मे खोली गयी थी, जिनमे करीब नौ हज़ार ग्राहको के खाते खोलकर आरडी, एफडी व डेली डिपाजिट स्कीम व लोन के नाम पर कम्पनी ने करीब 28 करोड रूपये प्राप्त किये व कुछ ग्राहको को मैच्योरिटी की रकम भुगतान के बाद अधिकांश लोगो को उनकी रकम का भुगतान नही किया गया है।
वर्तमान में कम्पनी लोगो की रकम देने मे असमर्थ है व कम्पनी के खाते वर्तमान मे कोई धनराशि शेष नही है। वादी नरेश कुकरेती द्वारा बताया गया की रायवाला ब्रांच मे कम्पनी के करीब 110 खाताधारको के 40 लाख रूपये की धनराशि नही लौटायी गयी है जिस बाबत उनके द्वारा कम्पनी के प्रबन्धको से सम्पर्क साधने की कोशिश की गयी किन्तु उनसे संपर्क नही हो सका। उन्होंने कंपनी पर लोगो का पैसा धोखाधडी से प्राप्त कर भागने का आरोप लगाया है।
विवेचना /जांच के दौरान कम्पनी के विरुद्ध प्राप्त तथ्यो के आधार पर बामुश्किल कम्पनी के प्रबंध निदेशक कमल भारती व निदेशक नसीबुद्दीन को पूछताछ हेतु बुलाया व पूछताछ मे दोनो के द्वारा कम्पनी का निदेशक होना बताया, दोनो व्यक्तियो द्वारा संयुक्त रूप से कम्पनी के खाते मे प्राप्त समस्त धनराशि का स्वयं आहरण कर विभिन्न जगह उपयोग करना बताया व कम्पनी के ग्राहको की करोडो रूपये की बकाया धनराशि देने मे असमर्थता जाहिर की व फर्जी कम्पनी के संचालन करने के सम्बन्ध मे माफी मांगी। उक्त दोनो कंपनी के निदेशकों/ अभियुक्तो को थाना रायवाला पुलिस द्वारा बाद जांच व बयान सम्बन्धित मु0अ0स0 113/20 धारा 406/420/120बी भादवि0 के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया किवह व उनके साथियो द्वारा फर्जी कंपनी की कई ब्रांच जगह-जगह खोलकर आरडी, एफडी मैच्योरिटी में पैसे को दुगना-तिगुना करने व अधिक ब्याज दर देने का लालच देते है व धोखाधडी से लोगो का पैसा जमा कर उनकी रकम हडप लेते है।

*कंपनी का प्रबंधक निदेशक पहले करता था डाक बांटने का काम*

कम्पनी का प्रबन्धक निदेशक कमल भारती बी.ए. पास है जो पूर्व मे कोरियर कम्पनी मे डाक बांटने का काम करता था व उसके पश्चात जनशक्ति कोपरेटिव/जनबन्धन निधि कंपनी मे वर्ष 2018 तक एजेन्ट के रूप मे कार्य करता था व जनबन्धन निधि के संचालक के जेल जाने के बाद कमल भारती द्वारा अपने अन्य साथियो के साथ जनवरी 2018 मे उक्त फर्जी कम्पनी खोली व अभियुक्त नसीमुद्दीन 5वी कक्षा पास है व पूर्व मे दिहाडी मजदूरी का कार्य करता था व वर्ष 2017 मे जनबन्धन निधि मे एजेन्ट के रूप मे कार्य करता था व 2018 मे जनबन्धन निधि के सचांलक के जेल जाने के बाद उक्त कम्पनी खोली गयी व कम्पनी का रजिस्टर्ड आफिस भी अपने घर ग्राम जमनपुर सेलाकुईं जनपद देहरादून मे खोला गया । रायवाला ब्रांच के अतिरिक्त अन्य जगह कम्पनी की स्थापित ब्रांचो से जानकारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *