उत्तराखंड

धीरेंद्र प्रताप 8 सितंबर को हरिद्वार जाएंगे किशोर उपाध्याय द्वारा चला रहे वनाधिकार आंदोलन में होंगे शामिल स्वामी देवेंद्र स्वरूप ब्रह्मचारी की पुण्य तिथि में भी देंगे स्वर्गीय संत को श्रद्धांजलि

 

उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप 8 सितंबर को हरिद्वार जाएंगे। वे वहां पर वनाधिकार आंदोलनों को लेकर चलाए जा रहे आंदोलन के प्रणेता किशोर उपाध्याय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे ।इस मौके पर वे विख्यात संत स्वामी देवेंद्र स्वरूप ब्रह्मचारी जी की पुण्यतिथि के कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे। धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि उत्तराखंड राज्य एक विशिष्ट पर्वतीय राज्य है। यहां से सभी देश की बड़ी नदियां निकलती है और चारों तरफ जंगल ही जंगल है ऐसे में वहां के लोगों को निश्चित तौर पर वनों के नदियों के बिजली और पानी के ज्यादा से ज्यादा अधिकार और सुविधाएं मिलनी चाहिए। उन्होंने संत देवेंद्र स्वरूप ब्रह्मचारी को इस सदी के महानतम संतो में से एक संत बताया और कहा कि उन्होंने और उनके शिष्य संत ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने जिस शिद्दत और संकल्प से शिक्षा और समाज कल्याण के कार्य में स्थान बनाया है वह निश्चय ही अविस्मरणीय और ऐतिहासिक है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *