22 नए कोरोना मरीज और मिले, 749 हुई कोरोना मरीजों की संख्या
देहरादून– शाम 8 बजे की बुलिटीन हुई जारी
देहरादून में 14, नैनीताल में 5 और हरिद्वार में 3 नए मामलो की पुष्टि, 18 लोग आए है मुम्बई से 4 अन्य देहरादून मंडी के संक्रमित लोगो के संपर्क में आये थे । वही अब प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीज़ो की संख्या 749 हो गई है । आज शाम के बुलेटिन में 22 और लोगो मे हुई कोरोना की पुष्टि ।