देहरादून

देहरादून में कानून से बेख़ौफ़ गौकशी कर रहे 4 अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में मांस बरामद,

 

देहरादून : लाख कोशिशों के बावजूद भी गौकशी की घटनाएं  रुके नही रुक रही है , आये दिन  गौकशी की सूचना प्रदेश भर से आती रहती है।

कानून का इनको कोई डर नही है, कुछ दिन जेल में रहकर बाहर आते ही अपने इन गंदे कार्यो में सलगन्न होना इनका पेशा है, शुक्र है मुखबिर की सूचना पर ये लोग धरे गये, ऐसे में देखने वाली बात यह है कि इनके बाहुल्य क्षेत्रो में जहाँ पुलिस भी जाने में कतराती है , वहाँ ये लोग क्या क्या अपराध करते होंगे ये सोचने वाली बात है, जब तक सख्त कठोर कानून नही बनता तब तक ये लोग ऐसी घटनाओ को अंजाम देते रहेंगे,

राजधानी के पॉश ऐरिया क्लेमेनटाउन थाना को रात्रि में मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि साईं दूध की डेरी c22 टर्नर रोड क्लेमेनटाउन देहरादून में कुछ लोग गौकशी कर रहे हैं उक्त सूचना पर रात्रि अधिकारी एसआई अरविंद पवार कामधेनु टीम इंचार्ज एसआई गिरीश बडोनी और चीता पुलिस टीम के साथ साईं डेयरी पर छापा मारा गया तो चार व्यक्तियों द्वारा 1 गौवंश को मारकर उसकी खाल उतारी जा रही थी मौके पर पशु चिकित्सक को बुलाकर उक्त मांस की पहचान करवाकर
कानूनी कार्यवाही कर दूर जंगल मे केमिकल डालकर दफन किया गया,
इस प्रकार थाना पुलिस की सतर्कता से आपसी सौहार्द कायम रखा गया पकड़े गए व्यक्तियों के विरुद्ध थाने पर मुकदमा अपराध संख्या 40/23 धारा-3/5/11 उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया,
जरूरी कानूनी प्रक्रिया कर पकड़े गये चारो को न्यायालय से रिमांड लेकर जेल भेज दिये गये,,

*नाम पता अभियुक्त*

1- फिरोज पुत्र नवाब पता जीएमएस रोड इंजीनियर एनक्लेव थाना वसंत विहार जनपद देहरादून उम्र 26 वर्ष
2-अनवर पुत्र महफूज पता मिमलाना रोड मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल मोरोवाला थाना क्लेमेंट टाउन देहरादून
3-मोहम्मद कैफ पुत्र गयूर पता उपरोक्त
4-अब्दुल वाहिद पुत्र जाहिद पता उपरोक्त उम्र 20 वर्ष

* पुलिस टीम*

1-थानाध्यक्ष श्री सत्येंद्र भाटी
2-व. उप निरीक्षक राकेश पवार
3-उपनिरीक्षक अरविंद पवार
4-उपनिरीक्षक गिरीश बडोनी
5-कांस्टेबल 316 सीपी कृष्णानंद
6-कांस्टेबल 1109 संदीप
7-कांस्टेबल 756 सुरेंदर
8-कांस्टेबल इंदु खान
9-कांस्टेबल बचन सिंह
10-कांस्टेबल रणवीर सिंह

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *