*होम कोरोन्टीन शर्तों का उल्लंघन कर लॉक डाउन अवधि मे सडक सरेआम घूमते 01 व्यक्ति गिरफ्तार*
देहरादून:-कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षा के दृष्टिगत *श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून* द्वारा समस्त थाना क्षेत्रो मे *लॉकडाउन के दिशा निर्देशो का अक्षरशः पालन करने हेतु आदेशित* किया गया था, जिसके अनुपालन मे *श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर* के पर्यवेक्षण मे थाना बसंत विहार क्षेत्र मे लॉकडाउन के नियमो का पालन कराते हुए दौराने गश्त थानाध्यक्ष बसंत विहार को सूचना प्राप्त हुई कि कोरन्टीन अवधि का पालन न करते हुए 01 व्यक्ति जो कि मिर्जापुर उ0प्र0 से आया है वह व्यक्ति बसंत विहार मे लॉक डाउन समय मे सडक सरेआम घूम रहा है जिससे आस-पास के लोगो मे अपने स्वास्थ्य की सुरक्षा को लेकर भय व्याप्त हो रहा है । इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए बसंत विहार पुलिस द्वारा काली मन्दिर बसंत विहार से 01 व्यक्ति को सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए गिरफ्तार किया गया, जिसके द्वारा पूछताछ मे बताया गया कि वह हाल फिलहाल मे मिर्जापुर उ0प्र0 से परिवार सहित देहरादून आया है तथा होम कोरोन्टीन की जानकारी होने के उपरान्त भी जानबूझकर शर्तों का उल्लंघन करने के आरोप मे उक्त व्यक्ति को अन्तर्गत धारा 269/270/188 IPC व 51 आपदा प्रबन्धन अधिनियम मे गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही अमल मे लायी गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पता*
संदीप जायसवाल पुत्र स्व0 कृष्ण मुरारी लाल निवासी रामपुर केलहट चुनार मिर्जापुर उत्तर-प्रदेश, हाल पता- 57 इन्द्रानगर सीमाद्वार देहरादून उम्र 49 वर्ष।