*जुआ खेलते 5 अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे* *अर्जुन सिंह भंडारी*
देहरादून-:थाना सेलाकुई पुलिस ने कल मुखबिरी सूचना के आधार पर पांच लोगों को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 28000 रुपये नकद भी बरामद किये है।
गौरतलब है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने हेतु सभी थानाक्षेत्रों को निर्देशित किया है ,जिस क्रम में जनपद के सभी थानाक्षेत्र अपने क्षेत्रों में आपराधिक गतिविधियों पर नज़र बनाये हुए है।
इस क्रम में कल रात थाना सेलाकुई द्वारा क्षेत्र में एक टीम गठित की गयी। गठित पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर *’पीठ वाली गली खाली प्लाट से’’* पांच व्यक्तियों को सार्जनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा पकड़े गए अभियुक्त 1.नब्बू शाह(48)निवासी झाड़ पुरी थाना गदरपुर उधम सिंह नगर हाल निवासी जमनपुर सेलाकुई, 2.साकिर साह(45) निवासी वार्ड नंबर 14 माधव टांडा जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश हाल पीठ वाली गली सेलाकुई , 3.शकील(25) निवासी लाइनपार पूरनपुर जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश हाल जमनपुर सेलाकुई ,4.राहुल उर्फ संतोष(23) निवासी तकिया मोहल्ला ग्राम पोआयां जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश हाल पीठ वाली गली सेलाकुई देहरादून,5.शराफत(40) निवासी पीठ वाली गली खेड़ा मंदिर के पास सेलाकुई के पास से 28,400/- की नकदी बरामद की गयी व साथ ही ताश की गड्डी आदि भी बरामद किया है। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया है।