ऊखीमठ

कालीमठ क्षेत्र में व्यापारियों ने देवस्थानम बोर्ड पर लगाए गम्भीर आरोप, भुगतान में कर रहे है आनाकानी।

ऊखीमठ! सिद्धपीठ कालीमठ में विगत कई वर्षों से व्यवसाय कर रहे व्यापारियों ने देव स्थानम् बोर्ड ( पूर्व मन्दिर समिति) पर व्यापारियों का भुगतान न करने का आरोप लगाया है!

स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि देव स्थानम् बोर्ड के अधिकारियों व निर्माण कार्य कर चुके ठेकेदारो की मिलीभगत से बोर्ड से भुगतान होने के बाद भी स्थानीय व्यापारियों का भुगतान नही हुआ है!

विगत दिनों जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन्त तिवारी व जिला पंचायत सदस्य कालीमठ विनोद राणा के कालीमठ घाटी क्षेत्र भ्रमण के दौरान भी स्थानीय व्यापारियों ने अपनी पीढा़ उनके सन्मुख रखी थी!

यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति में सिद्धपीठ कालीमठ में लम्बे समय से व्यवसाय कर रहे कलम सिंह, कुवर सिंह, बीरेंद्र सिंह राणा ने बताया कि विगत वर्ष मन्दिर समिति ( देव स्थानम् बोर्ड) द्वारा सिद्धपीठ कालीमठ में विभिन्न निर्माण कार्य करवाये गये थे तथा निर्माण कार्य के दौरान विभागीय ठेकेदारो द्वारा स्थानीय व्यापारियों से निर्माण सामाग्री खरीदी गयी थी मगर आज तक उनका भुगतान नही हुआ है।

स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि देव स्थानम् बोर्ड के अधिकारियों से बार – बार भुगतान करने की गुहार लगाई गयी है मगर कोई भी अधिकारी व्यापारियों की शिकायत सुनने को राजी नहीं है! स्थानीय व्यापारियों के अनुसार कमल सिंह की 7 हजार, कुवर सिंह की 23 हजार, बीरेंद्र सिंह की दो हजार का भुगतान देव स्थानम् बोर्ड की कार्यदाही संस्था द्वारा आज तक नहीं किया गया है!

जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन्त तिवारी का कहना है कि देव स्थानम् बोर्ड के अधिकारियों के संज्ञान में बात पहुंचायी गयी है! जिला पंचायत सदस्य कालीमठ विनोद राणा का कहना है कि यदि देव स्थानम् बोर्ड द्वारा समय पर स्थानीय व्यापारियों का भुगतान नही किया गया तो शीघ्र देव स्थानम् बोर्ड के सी ओ को ज्ञापन भेजकर देव स्थानम् बोर्ड के कार्यालय पर ताला बन्दी की चेतावनी दी जायेगी तथा सी ओ इस दिशा में पहल नहीं की गयी तो व्यापारियों के साथ देव स्थानम् बोर्ड के कार्यालय पर ताला बन्दी की जायेगी जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी देव स्थानम् बोर्ड की होगी! वही दूसरी ओर देव स्थानम् बोर्ड के सहायक अभियन्ता गिरीश देवली का कहना है कि जिस जे ई के नेतृत्व में निर्माण कार्य हुआ था उसका स्थान्तरण हो गया है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *