यमकेश्वर डांडा मण्डल क्षेत्र के देवराना में माँ ,बाप व बेटी सहित 5 करोना पॉजिटिव
यमकेश्वर डांडामण्डल क्षेत्र के देवराना में एक ही परिवार के माँ बाप व 5साल की बालिका सहित तीन सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ग्राम प्रधान से फोन से मालूम पड़ा कि इनकी ट्रेवल हिस्ट्री 18 जून को दिल्ली एनसीआर से यहाँ पहुचने की है । ओर तभी से होम कॉरेन्टीन में थे आज उनकी पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर ऋषीकेश परमार्थ निकेतन स्थित आइसोलेशन वार्ड में
दाखिल करने केलिये मैडिकल टीम उनको ले गई है। अभी सूत्रों से मालूम पड़ा कि इन्ही के साथ दो और कोरोना संदिग्ध है। जिनके रिपोर्ट आने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।