देहरादून में एक सख्स को साइबर ठगों ने लाखो का लगाया चूना हो जाइये सावधान
देहरादून आये दिन ऑन लाइन ठग्गी की सूचना अखबारों व सोशियल मीडया में सुनने व देखने को मिलती रहती है। लेकिन लोग फिर भी गलती करके अपनी मेहनत की कमाई गवाँ बैठते है। आख़िर क्या जरूरत थी ये एप्प वेरीफाई करवाने की ।इसी प्रकार की ठगी श्री तेनजिंग दासी पुत्र यशटोन दोरजे निवासी तिब्बतन कॉलोनी धारावाली पोस्ट ऑफिस मोहब्बेवाला थाना पटेल नगर जनपद देहरादून के साथ मे हुई ।पटेल नगर था आकर बताया कि किसी अज्ञात मोबाइल नंबर से फोन आया और फोन पे व एनी डेस्क ऐप डाउनलोड करने व उसके वेरिफिकेशन के नाम पर आवेदक के अकाउंट से ₹1,50,000 निकाल लिया, जिस पर थाना पटेल नगर में अज्ञात मोबाइल नंबर धारक के विरुद्ध आईपीसी की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। आगे की कार्यवाही साइबर क्राइम ब्रांच ने सुरु कर दी है।