विधायक यमकेश्वर ऋतु खंडूड़ी द्वारा यमकेश्वर विधानसभा के द्वारीखाल के किंसुर-पोगठा सड़क का शुभारम्भ किया गया.
यमकेश्वर (पोड़ी गढ़वाल) विधायक यमकेश्वर ऋतु खंडूड़ी द्वारा यमकेश्वर विधानसभा के द्वारीखाल के किंसुर-पोगठा सड़क का शुभारम्भ किया गया.
विधायक ऋतु खंडूरी ने इस सड़क के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि करीब 15 सालों से ग्रामीण इस सड़क के निर्माण की मांग कर रहे थे ,वह भी पिछले 2 सालों से लगातार इस सड़क को बनवाने के लिए हर संभव प्रयाश कर रही थी और आज इस सड़क का निर्माण कार्य सुरु हुआ, इस सड़क के निर्माण से यमकेश्वर विधानसभा के द्वारीखाल में व्यापारिक, पर्यटन एवं चिकित्सा के छेत्र को बल मिलेगा, इस सड़क निर्माण से व्यासघाट,चार धाम, देवप्रयाग पौड़ी जाने हेतु सुविधा होगी किंसुर, तैडी, मैठाणा,पोगठा,हथनुड कोठार उमन क्यार गुम घण्डलु सहित सिलोगी क्षेत्र सहित यमकेश्वर विधानसभा को फायदा मिलेगा ।
मीडिया प्रभारी अलकेश कुकरेती ने बताया कि इस सड़क का निर्माण राष्ट्रीय परियोजना निर्माण निगम के द्वारा किया जा रहा है जिसकी कुल अनुमानित लागत 3.61 करोड़ है। और सड़क की दूरी 6 किलोमीटर है।
इस सड़क निर्माण से क्षेत्र वासियों में काफी उत्साह है।
इस सड़क के उदघाटन के अवसर पर मण्डल अध्यक्ष द्वारीखाल अर्जुन कंडारी,विधायक प्रतिनिधि गौरव सुयाल,विधायल प्रतिनिधि विजेंद्र बिष्ठ,ग्राम प्रधान दीप चंद,नरेश नैथानी,अजीत भण्डारी, ग्राम प्रधान गुम कुलदीप सिंह बिष्ट ,हरि सिंह ,वीरेंद्र सिंह रावत,मंगल सिंह उपस्थित रहे।