देहरादून :- उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भूतपूर्व प्रधानमंत्री और किसानों के मसीहा स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की मांग की है ।
धीरेंद्र प्रताप ने उनकी पुण्यतिथि पर जारी एक बयान में आज यहां कहा कि स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह ने आजीवन देश के किसानों के लिए अपना जीवन लगाया और सदैव “ईमानदारी और सादगी के प्रतीक” रहे .अब समय आ गया है कि देश उनके बारे में सोचें और देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से उन्हें सम्मानित करके देश की 135 करोड़ जनता को यह संदेश दे कि “ईमानदारी और शिष्टाचार”किसी भी देश को आगे ले जाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है और हमें जीवन से “बेईमानी और भ्रष्टाचार”को दूर करना होगा ।तभी हम भारत राष्ट्र को दुनिया की सबसे शक्तिशाली ताकत बना सकेंगे।