पौड़ी गढ़वाल

जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने मंगलवार को जनपद के सतपुली एवं खैरासेण में राज्य सरकार की महत्वकाक्षी योजना का स्थलीय निरीक्षण किया

पौड़ी गढ़वाल:- (सू वि)जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने मंगलवार को जनपद के सतपुली एवं खैरासेण में राज्य सरकार की महत्वकाक्षी योजना थर्टीन डिस्ट्रिक्ट थर्टीन डेस्टिनेशन के तहत नयार नदी के तट पर मत्स्य विभाग परिसर सतपुली में निर्माणधीन बासा एग्लिंग कैंपस के नाम से विकसित हो रही परिसर का संबंधित अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होने मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारी को निर्माण शैली में गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये।


वहीं जिला पर्यटन विकास अधिकारी/साहसिक खेल अधिकारी पौड़ी के. एस. नेगी को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र में जल क्रीड़ा से संबंधित कार्य की संभावना को तरासते हुए, स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षित करने की कार्यवाही अमल में लाये जाय। साथ कहा कि ही आने वाले समय में पर्यटन, शैलानियों की चहल कदमी को दृष्टिगत रखते हुए, स्थानीय युवाओं को मत्स्य आखेट, गाईड आदि की प्रशिक्षण देते हुए दक्ष बनाकर आत्म निर्भर बनाये जायेगा। तांकि उन्हे स्थानीय स्तर पर ही स्वरोजगार मिल सकें।

उन्होने योजना के तहत खेरासैंण में हो रही पर्यटन विकास कार्याे का भी जायजा लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने भी जिलाधिकारी से संपर्क कर कार्याे में तेजी लाने हेतु आभार जताया तथा ज्ञापन भी सौंपा। जिलाधिकारी ने कहा कि अक्टूबर माह में कार्य पूर्ण कर योजना को शुभारंभ किया जायेगा।


इस अवसर पर क्षेत्रिय प्रबंधक गढ़वाल मण्डल विकास निगम श्रीमती सरोज कुकरेती सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *