यमकेश्वर प्रखंड बीजनी में हुई दुर्घटना की विस्तृत रिपोर्ट।
समाज सेवी सुदेश भट्ट की सूचना के अनुसार यमकेस्वर प्रखंड के अतर्गत बिजनी के पास सिलोगी द्वारीखाल की तरफ से आ रही अल्टो कार के अनियंत्रित होकर गहरे खड्ड मे गिरने की दुखद सुचना प्राप्त हुयी घटना की सूचना मिलते ही आस पास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे व पुलिस को घटना की सूचना दी घटना स्थल पर रेस्क्यु करने पहुंचे जोग्यांणा गांव के युवा समाज सेवी दीपक बिष्ट व स्थानीय युवाओं के अनुसार अल्टो कार वाहन संख्या uk07Bj4702 जिसमें सिलोगी के पास बलुनी गांव के लोग सवार थे ऋषिकेष की ओर आते वक्त बिजनी के समीप गहरे खड्ड मे गिर गयी जिसमें मौके पर ओम प्रकाश64/ सुपूत्र बृज मोहन रामरखि देवी80/ धर्म पत्नी मथुरा प्रसाद साक्षी 18सूपुत्री चंद्र प्रकाश की मौके पर ही मृत्यु हो गयी दुर्घटना मे घायल अंजली 21सुपत्री विजय कुमार को दीपक बिष्ट द्वारा अपने वाहन से तुरंत ऋषिकेष के सरकारी पहुंचाया गया जहां से बाद मे एम्स रैफर किया गया घायल की स्थिति भी नाजुक बनी हुयी है…