Saturday, July 27, 2024
Latest:
ऋषिकेशकोरोनाक्राइमदेहरादूनविकास नगरस्वास्थ्य

लॉक डाउन में भी शातिर अवैध शराब तस्कर अपने घिनोनी चाल से बाज नही आ रहे है । ऐसे में पुलिस की मुस्तेदी से जनपद में कई जगह पर हुए अपराधी गिरफ्तार।

थाना रायवाला जनपद देहरादून*
*दिनाँक 27-05-2020*
********

*आल्टो कार में 3 पेटी (144 पव्वे) देशी शराब जाफरान की तस्करी करते एक अभियुक्त गिरफ्तार, अभियोग पंजीकृत*
=====================
कोरोनावायरस से सुरक्षा की दृष्टिगत *श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून* के द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में व्यवस्था बनाते हुए अवैध रूप से शराब की बिक्री/तस्करी पर रोक लगाने हेतु आदेशित किया गया है| *श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद देहरादून महोदय व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय* के निकट पर्यवेक्षण में *थानाध्यक्ष रायवाला* के द्वारा कोरोनावायरस के कारण जारी लोक डाउन के दृष्टिगत अवैध रूप से शराब की बिक्री/तस्करी होने की संभावनाओं के मध्य नजर थाना रायवाला के समस्त अधिकारी/कर्मचारी गणों को अवैध रूप से शराब की बिक्री/तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था|

जिसके अनुपालन में आज दिनांक 27-05-2020 को एक अभियुक्त *किशन किशोर कलूडा पुत्र केदार सिंह निवासी गढ़ी श्यामपुर कोतवाली ऋषिकेश देहरादून* को आल्टो कार DL1CL6169 में 3 पेटी (कुल 144 पव्वे) देशी शराब जाफरान की तस्करी करते ओवरब्रिज रायवाला के पास से गिरफ्तार किया गया| अभियुक्त के विरुद्ध धारा-60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया|

*अभियुक्त का नाम पता*
किशन किशोर कलूडा पुत्र केदार सिंह निवासी गढ़ी श्यामपुर कोतवाली ऋषिकेश देहरादून

*बरामदगी*
3 पेटी (144 पव्वे) देशी शराब जाफरान मय एक आल्टो कार DL1CL6169

*पुलिस टीम*
1-कांस्टेबल सचिन सैनी
2-कांस्टेबल दिनेश महर

 जनपद देहरादून*
********

*कार में 08 पेटी अबैध अंग्रेजी शराब परिवहन करते हुए 02 अभियुक्त गिरफ्तार*
====================
कोरोना वायरस से सुरक्षा की दृष्टिगत *पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून* के द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में व्यवस्था बनाते हुए अवैध रूप से शराब की बिक्री/तस्करी पर रोक लगाने हेतु आदेशित किया गया है| *पुलिस अधीक्षक नगर जनपद देहरादून महोदय व क्षेत्राधिकारी नगर महोदय* के निकट पर्यवेक्षण में *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर* के द्वारा कोरोनावायरस के कारण जारी लॉक डाउन के दृष्टिगत अवैध रूप से शराब की बिक्री/तस्करी होने की संभावनाओं के मध्य नजर थाना कोतवाली के समस्त अधिकारी/कर्मचारी गणों को अवैध रूप से शराब की बिक्री/तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था|
जिसके अनुपालन में आज दिनांक 27-05-2020 को चेकिंग के दौरान लैंसडौन चौक के पास एक कार संख्या UA07 N 8094 रोकने का प्रयास किया गया तो कार चालक द्वारा एकदम से वहां को वापस मोड़ने का प्रयास किया गया, जिसे पुलिस टीम द्वारा सतर्कता से रोका गया। वाहन की तलाशी ली गयी तो वाहन में 08 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के कुल 384 पव्वे बरामद हुए। वाहन चालक और साथ में मौजूद अन्य व्यक्ति द्वारा शराब परिवहन के कोई भी वैध कागजात नही दिखाये गए, जिस पर दोनों व्यक्तियों को अवैध शराब परिवहन करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया की यह शराब हम ठेकों से खरीद कर अलग- अलग जगहों पर बेचने के लिए ले जा रहे थे।

*अभियुक्तों का नाम पता* दीपक सैनी पुत्र नरेंद्र सैनी निवासी छुटमलपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 23 हाल सुभाषनगर, क्लेमेनटाउन वर्ष
2- कुणाल पुत्र राकेश सैनी निवासी उपरोक्त, उम्र 20 वर्ष

*बरामदगी*

*08 पेटी (384 )पव्वे अंग्रेजी शराब Naughty boy whisky मय एक कार UK07N8094*

*पुलिस टीम*

1- उ0नि0 शिशुपाल राणा, चौकी प्रभारी धारा, कोतवाली नगर देहरादून
2- कां0 विनोद बचकोटी
3- कां0 अरशद
4- कां0 संजय रावत कोतवाली नगर देहरादून

सेलाकुई, जनपद देहरादून
दिनांक 27.05.2020
=================
* 40 पव्वे देसी शराब जाफरान के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार*

*पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून* के आदेशानुसार, *पुलिस अधीक्षक ग्रामीण* के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी विकासनगर के निकट पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी सेलाकुई के नेतृत्व मे थाना क्षेत्र में *अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री के विरूध* अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में थानाध्यक्ष सेलाकुई द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु पुलिस टीम गठित कर क्षेत्र में रवाना किया गया पुलिस टीम द्वारा गश्त के दौरान दिनांक 27/05/2020 को एक व्यक्ति को 40 पव्वे अवैध देसी शराब जाफरान के साथ खैरी गांव की ओर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया, इस सम्बन्ध में थाना सेलाकुई पर धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभि0 को मा0 न्यायालय पेश किया गया

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-*
=======================

हेमंत पुत्र पुरुषोत्तम दत्त निवासी अकबर कॉलोनी थाना सेलाकुई जनपद देहरादून उम्र 28 वर्ष

*बरामदगी*
===============
1. 40 पव्वे अवैध देसी शराब जाफरान

*पुलिस टीम*
==================
1. कॉन्स्टेबल बृजपाल
2. कॉन्स्टेबल विनोद

 थाना सेलाकुई, जनपद देहरादून*
=================
*10 लीटर कच्ची शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार*

श्रीमान *पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून* के आदेशानुसार, *पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय* के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी विकासनगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी सेलाकुई के नेतृत्व मे थाना क्षेत्र में *अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री के विरूध* अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में थानाध्यक्ष सेलाकुई द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु पुलिस टीम गठित कर क्षेत्र में रवाना किया गया पुलिस टीम द्वारा गश्त के दौरान दिनांक 27/05/2020 को दो व्यक्तियों को अलग-अलग 5 -5 लीटर कच्ची शराब के साथ के साथ घटनास्थल कैसी वाला जंगल को जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया इस सम्बन्ध में दोनों अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना सेलाकुई पर धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभि0 को मा0 न्यायालय पेश किया गया

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-*
=======================
1-जंगी राम पुत्र भज्जाराम निवासी ग्राम कैंचीवाला थाना सेलाकुई जनपद देहरादून उम्र 55 वर्ष
2-जसवंत पुत्र तरसेम निवासी ग्राम कैंची वाला थाना सेलाकुई जनपद देहरादून उम्र 32 वर्ष

*बरामदगी*
===============
1. दोनों अभि0 गणों से पांच 5 -5 लीटर, कुल 10 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई

*पुलिस टीम*
==================
1. कॉन्स्टेबल 1687 मनोज कुमार
2. कॉन्स्टेबल 553 राजेन्दर थाना सेलाकुई जनपद देहरादून

Rajnish Kukreti

About u.s kukreti uttarakhandkesari.in हमारा प्रयास देश दुनिया से ताजे समाचारों से अवगत करना एवं जन समस्याओं उनके मुद्दो , उनकी समस्याओं को सरकारों तक पहुॅचाने का माध्यम बनेगा।हम समस्त देशवासियों मे परस्पर प्रेम और सदभाव की भावना को बल पंहुचाने के लिए प्रयासरत रहेगें uttarakhandkesari उन खबरों की भर्त्सना करेगा जो समाज में मानव मानव मे भेद करते हों अथवा धार्मिक भेदभाव को बढाते हों।हमारा एक मात्र लक्ष्य वसुधैव कुटम्बकम् आर्थात समस्त विश्व एक परिवार की तरह है की भावना को बढाना है। हम लोग किसी भी प्रतिस्पर्धा में विस्वास नही रखते हम सत्यता के साथ ही खबर लाएंगे। हमारा प्रथम उद्देश्य उत्तराखंड के पलायन व विकास पर फ़ोकस रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *