विधायक गणेश जोशी ने सहस्त्रधारा में कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया।
सहस्त्रधारा में कोरोना वारियर्स को सम्मानित करते मसूरी विधायक गणेश जोशी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुण्डीर।
देहरादून 27 मई: मसूरी सहस्त्रधारा में कोरोना वारियर्स को सम्मानित करते मसूरी गणेश जोशीसहस्त्रधारा में कोरोना वारियर्स को सम्मानित करते मसूरी ने भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया और 200 परिवारों को कच्चा राशन वितरित किया और पिछले दिनों मोदी किचन के माध्यम से प्रवासी एवं स्थानीय जरुरतमंद लोगों को सहायता पहुॅचाने वाले 110 भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया।
बुधवार को देहरादून के सहस्त्रधारा में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। विधायक जोशी ने बताया कि कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण के दौर में रक्त की अत्यधिक कमी है जिसे लेकर युवा मोर्चा द्वारा लगातार एक अभियान के तौर पर यह कार्य किया जा रहा है। उन्होनें बताया कि इस शिविर में 46 यूनिट रक्तदान हुआ। विधायक जोशी ने युवा मोर्चा के इस अभियान की सराहना की। विधायक जोशी ने वेस्ट वारियर्स संस्था की तारिफ करते हुए कहा कि यह संस्था ग्रामीण क्षेत्रो में बहुत अच्छा काम कर रही है और लाकडाउन के दौरान संस्था द्वारा कई लोगों को राशन वितरित भी किया गया है।
कोरोना वारियर्स के रुप में सम्मानित होने वालो में मुख्य रुप से जिला पंचायत सदस्य बीर सिंह चैहान, नारायण सिंह राणा, अरविन्द तोपवाल, बीडीसी धीरज थापा, सोवन मेलवान, बलबीर सिंह चैहान, विनोद रावत, मनोज रावत, जय सिंह जवाड़ी, विजेन्द्र चन्देल, हदयराम भट्ट, राजेश मंमगाई, ब्रहमदत्त जोशी, जगत मेलवाल, विजय भण्डारी, राजेश मंमगाई, सूरत सिंह, जितेन्द्र, निशित पयाल, मेघा पुण्डीर, कोमल पयाल, रुचि पयाल, ममता चमोली, मीरा देवी, महावीर कोटवाल, संजय कोटवाल, चन्द्रबहादुर थापा, मुकेश रमोला, मंजू चमोली, ममता देवी, आरती देवी, बीना, पूनम, सपना, शांति, मीना, शकुन्तला, ऋतु, सविता, सावित्री, सपना, कोमल, सुजीत, पवन, राजेन्द्र, धर्मेन्द्र, हुकुम रावत, दीपक तोपवाल, नवीन तोपवाल, भरत सिंह रावत, कुलदीप, अर्जुन सिंह, प्रधान दीपक भट्ट, जयकृष्ण मंमगाई, नीलम कोटवाल, विजय राम नौटियाल, शर्मिला रावत, दिनेश कुमार, बालम बिष्ट, सुरेश पयाल, निर्मला देवी, राजपाल मेलवाल, नीलम मेलवान, अनिल नेगी, पंचम सिंह, सुन्दर सिंह, सुनीता, आनन्द, सोबन सिंह, अमित, राकेश जवाड़ी, सुनील, मुकेश नेगी, संजय सिंह राणा, यशपाल, प्रवीन तोपवाल, मनोज, राकेश, चेतन, सोबन चमोली, संदीप जवाड़ी, मगन लाल कोठारी, शांति प्रसाद बिजल्वाण, सुनीता देवी, कांता रावत, रतन नेगी, मीला राणा, कृपाल सिंह जवाड़ी, सुरेश राणा, नरेन्द्र मेलवान, बीर सिंह जवाड़ी, अशोक काला, मुकेश बिजल्वाण, रमेश चमोली रहे।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुण्डीर, भाजयुमो नेता नेहा जोशी, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विपुल मैंदोली, भाजपा के मण्डल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, अनुज कौशल, रतन सिंह चैहान, युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष राकेश रावत, ज्येष्ठ प्रमुख इतवार सिंह रमोला आदि उपस्थित रहे।
रक्तदान शिविर में 46 यूनिट रक्तदान हुआ: विधायक जोशी*