ऊखीमठ से सर्विसिंग के लिए देहरादून आ रही एम्बुलेंस का कुँवावाला के पास देर रात को हुआ एक्सीडेंट। मौके पर एंबुलेंस में सवार दो व्यक्तियों में से एक व्यक्ति की मौत।
देहरादून
दिनांक 30/05/20 की रात्रि 108 के माध्यम से थाना डोईवाला को सूचना दी गई कि कुआं वाला के पास एक एंबुलेंस का एक्सीडेंट हो गया है। इस सूचना पर चौकी हर्रावाला से पुलिस बल मौके पर पहुंचे तो मौके पर एंबुलेंस में सवार दो व्यक्तियों में से एक व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी, जिसकी पहचान पवन पुत्र श्री काशीराम निवासी ग्राम भडाज तहसील उखीमठ, जिला रुद्रप्रयाग उम्र लगभग 22 वर्ष के रूप में हुई, एम्बुलेंस सवार दूसरे व्यक्ति को गौतम पुत्र श्री गोविंद निवासी ग्राम करो कि पोस्ट डेढ़ा, तहसील उखीमठ, जिला रुद्रप्रयाग को हल्की फुल्की चोटे आयी थी। जिसे 108 के माध्यम से जौलीग्रांट अस्पताल भिजवाया गया व मौके पर क्षतिग्रस्त एंबुलेंस को क्रेन द्वारा चौकी हर्रावाला पर खड़ा किया गया। क्षतिग्रस्त एंबुलेंस 108 रुद्रप्रयाग से देहरादून सर्विसिंग के लिए आई थी।